नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद स्थिति सुधरने के बाद अब कुछ देशों से विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है. विदेश में फंसे भारतीयों को भी लगातार भारत लाया जा रहा है. भारत पहुंचने पर इन लोगों के हाथ में स्टैंप लगाया जाता है, लेकिन अब इस स्टैंप को लेकर शिकायतें सामने आने लगी हैं. जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने संज्ञान भी लिया है.
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी (Madhu goud yakshi) ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने हाथ की दो फोटोज़ अपलोड की हैं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को टैग करते हुए लिखा है, 'प्रिय हरदीप सिंह पुरी जी, क्या आप विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के हाथों में एयरपोर्ट पर लगाए जा रहे स्टैंप में इस्तेमाल हो रहे केमिकल पर ध्यान देंगे. कल मेरे हाथों पर दिल्ली एयरपोर्ट पर स्टैंप लगाया गया था और अब देखिए इनकी क्या हालत हो गई है.'
पूर्व कांग्रेस सांसद मधु गौड़ याक्षी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई भी दिया है. उन्होंने कहा, 'मधु गौड़ याक्षी जी मेरा ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के लिए धन्यवाद. मैं इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी से बात करूंगा.'
दरअसल कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के मकसद से उड्डयन मंत्रालय ने कई पहल की है. इसी के तहत एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों के हाथ पर नीले रंग से क्वारंटीन का थप्पा लगाया जाता है, ताकि वह निश्चित अवधि तक अपने घरों में ही रहे हैं और वे इस क्वारंटीन अवधि का उल्लंघन करके बाहर निकलते पाए जाते हैं, तो उन्हें रोका जा सके.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardeep Singh Puri
FIRST PUBLISHED : October 04, 2020, 14:37 IST