होम /न्यूज /राष्ट्र /ओबामा की पूर्व सहयोगी कश्मीरी समीरा फजीली अब बाडइन के लिए करेंगी काम

ओबामा की पूर्व सहयोगी कश्मीरी समीरा फजीली अब बाडइन के लिए करेंगी काम

समीरा फजीली की पैदाइश कश्मीर की है.

समीरा फजीली की पैदाइश कश्मीर की है.

बाइडन की इकोनॉमिक टीम में जगह पाने वाली समीरा फजीली (Sameera Fazili) मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली हैं. वो इससे पहले प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपनी टीम में एक और भारतीय मूल की महिला को जगह दी है. बाइडन की इकोनॉमिक टीम (Economic Team) में जगह पाने वाली समीरा फजीली (Sameera Fazili) मूल रूप से कश्मीर (Kashmir) की रहने वाली हैं. वो इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्हें ओबामा की बेहद नजदीकियों में शुमार किया जाता था. गौरतलब है कि निर्वाचन के बाद से ही जो बाइडन लगातार अपनी टीम बना रहे हैं. टीम में उन्होंने कई भारतीय मूल के लोगों को जगह दी है. बाइडन के साथ अमेरिकी इतिहास में पहली बार भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनेंगी.

    वाइट हाउस की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का रह चुकी हैं हिस्सा
    बाइडन की तरफ से गुरुवार को यह घोषणा की गई कि अब फजीली भी उनकी इकोनॉमिक टीम का हिस्सा होंगी. तीन बच्चों की मां फजीली इससे पहले फेडरल बैंक ऑफ अटलांटा में 'डायरेक्टर ऑफ एंगेजमेंट फॉर कम्यूनिटी एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट' भी रह चुकी हैं. इससे पहले वो वाइट हाउस की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में भी महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुकी हैं.

    फजीली ने हार्वर्ड कॉलेज और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत येल लॉ स्कूल में क्लीनिकल लेक्चरर के रूप में की थी. इसके अलावा वो ट्रेजरी डिपार्टमेंट में पॉलिसी को लेकर भी काम कर चुकी हैं. फजीली से पहले कश्मीरी मूल की आशिया शाह को भी बाइडन ने अपनी टीम में जगह दी थी. उन्हें वाइट हाउस डिजिटल स्ट्रेटजी टीम में महत्वपूर्ण रोल दिया गया है.

    " isDesktop="true" id="3418136" >

    20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं जो बाइडन
    बता दें जो बाइडन आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की तरफ से काफी बवाल किया जा चुका है जिसकी वैश्विक स्तर पर निंदा की गई है. खुद डोनाल्ड ट्रंप इसे लेकर बड़ी मुश्किलों में घिर चुके हैं. हालांकि काफी मांग के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दो बार समर्थकों से हिंसा न करने की अपील की थी.

    Tags: Barack obama, Joe Biden

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें