पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने आतंकवाद के मामले में भारत पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. मुशर्रफ ने कहा है कि बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती एक आतंकवादी है और भारत उसे शरण न दे.
जनरल (रिटायर्ड) मुशर्रफ की टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि बुगती ने औपचारिक रूप से भारत में राजनीतिक शरण मांगी है और नई दिल्ली उन्हें शरण देने को इच्छुक है.
उरी हमले के बाद मुशर्रफ ने सीएनएन-न्यूज18 चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वह (बुगती) एक आतंकवादी है. भारत को उसे शरण नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के मामलों को देखने के लिए दोहरा मापदंड अपनाता है.
उन्होंने कहा कि अब भारत यह नहीं कह सकता है कि आपका आतंकवादी एक आतंकवादी है, लेकिन हमारा आतंकवादी एक आतंकवादी नहीं है.
मुशर्रफ ने रविवार को उरी में हुए हमले में पाकिस्तानी सेना की किसी भूमिका से इनकार किया और पाकिस्तान पर किसी सैन्य हमले की स्थिति में भयानक परिणामों की चेतावनी दी.
भारतीय सेना के डी़जीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप जो करेंगे उसके लिए भारत को भी उसका सामना करने को तैयार रहना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि वह इस तरह के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और वह सही समय तथा उचित जगह पर कार्रवाई करेगी. सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (डी़जीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और शहरी क्षेत्रों में आतंकवादी घुसपैठ से उत्पन्न स्थितियों से निपटने में काफी संयम बरता है. रविवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई अलग-अलग बैठकों के बाद सेना ने यह चेतावनी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uri Attack
FIRST PUBLISHED : September 20, 2016, 23:48 IST