पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सावरकर के बलिदान से अनजान उनकी छवि धूमिल करने में लगे हैं. (File Photo)
नई दिल्ली. वीडी सावरकर को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज है. राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र में सावरकर मुद्दा खास तौर पर गर्म है. अब पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी कह दिया कि सावरकर के बलिदान से अनजान उनकी छवि धूमिल करने में लगे हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वी. डी. सावरकर का नाम उन लोगों द्वारा ‘अनावश्यक रूप से धूमिल’ किया जा रहा है जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके ‘अतुलनीय बलिदान’ से अनजान हैं.
एम. वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि देश के नायक और राष्ट्रवादी अत्यंत सम्मान के पात्र हैं. नायडू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “वीर सावरकर की आलोचना करने वालों को पहले स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और नि:स्वार्थ बलिदान के बारे में जानना चाहिए, इससे पहले कि वे उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करें.” पूर्व उपराष्ट्रपति की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर के नाम का इस्तेमाल कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच आई है.
महाराष्ट्र में बीजेपी निकालेगी ‘सावरकर गौरव यात्रा’
सावरकर को लेकर छिड़े संग्राम के बीच महाराष्ट्र बीजेपी ने सावरकर गौरव यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि 36 विधान सभाओं में ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ की जाएगी. इस दौरान विनायक दामोदर सावरकर के कार्यों और त्याग पर प्रकाश डाला जाएगा. गीतों का प्रदर्शन करेंगे. यह गौरव यात्रा हम हर जगह करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने मुंबईकरों से गुजारिश की है कि जो भी सावरकर प्रेमी हैं वह इस गौरव यात्रा में सम्मिलित हों.
ठाकरे और राहुल गांधी पर निशाना
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सावरकर पर सिर्फ भाषण देकर घर में ‘गौरव यात्रा’ न निकालें. उद्धव ठाकरे अपनी जरूरत के हिसाब से बयान देते हैं. वह बस “मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी” पर ही उद्धव का फोकस रहता है. महाराष्ट्र में U-turn का मतलब उद्धव ठाकरे है.
.
Tags: Rahul gandhi, V D Savarkar, Venkaiah Naidu
WWE को मिला नया World Heavyweight चैंपियन, सेथ रोलिंस ने एजे स्टाइल को हराया, ट्रिपल एच ने मनाया जश्न
सुपरस्टार ने पहले गोविंदा को फिल्म के लिए मनाया, फिर सेट पर धमकाया, डर से शूटिंग करने नहीं पहुंचे चीची
बेपनाह खूबसूरत, लेकिन कद से मात खा गईं 5 हीरोइन, जया बच्चन को भी होना पड़ा था निराश, फिर मेहनत से पलट दी कायनात