होम /न्यूज /राष्ट्र /वैष्णो देवी टूर पैकेज के नाम पर ठगी, 50 से अधिक महिलाओं को बनाया शिकार

वैष्णो देवी टूर पैकेज के नाम पर ठगी, 50 से अधिक महिलाओं को बनाया शिकार

तकनीकी सबूतों के जरिए पुलिस ने आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार किया है.

तकनीकी सबूतों के जरिए पुलिस ने आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार किया है.

Online Facebook Fraud: हरियाणा के पानीपत निवासी मधुर कुमार ने वैष्णो देवी का टूर पैकेज दिलाने के नाम पर 50 से अधिक महिल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वैष्णो देवी का टूर पैकेज दिलाने के नाम पर 50 से अधिक महिलाओं को ठगा
आरोपी ने फेसबुक के जरिये श्रद्धालुओं को लुभाकर ठगी की
आरोपी त्योहारों के दौरान लोगों को सस्ता टूर पैकेज और अच्छी सुविधाओं का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लेता था

नई दिल्ली. वैष्णो देवी का टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package Fraud) दिलाने के नाम पर 50 से अधिक महिलाओं को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने फेसबुक के जरिये श्रद्धालुओं को लुभाकर ठगी की. दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी मधुर कुमार (36) के रूप में हुई है, जो फेसबुक पर बने श्रद्धालुओं के समूहों से जुड़ गया और अपने फर्जी टूर पैकेज से लोगों को लुभाने के लिए संदेश साझा किए.

पुलिस ने कहा कि आरोपी त्योहारों के दौरान लोगों को सस्ता टूर पैकेज (Cheap Tour Packages) और अच्छी सुविधाओं का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लेता था. उन्होंने बताया कि यह मामला फरवरी में तब सामने आया जब दिल्ली की एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उसने फेसबुक पर वैष्णो देवी के लुभावने टूर पैकेज का संदेश देखा, जिसमें प्रति व्यक्ति 1,300 रुपये के भुगतान में बस शुल्क और भोजन शामिल था.

शिकायत के मुताबिक, यह भी आश्वासन दिया गया था कि यात्री को एक घोड़े द्वारा अंतिम गंतव्य तक ले जाया जाएगा. पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने आरोपी द्वारा प्रदान किए गए क्यूआर कोड पर राशि जमा की. पुलिस के मुताबिक, जब शिकायतकर्ता 24 अन्य महिलाओं के साथ 17 फरवरी को शाहदरा मेट्रो स्टेशन (Shahdara Metro Station) के पास एक फ्लाईओवर पर पहुंची, तो आयोजनकर्ता और बस वहां नहीं थे.

पुलिस ने कहा कि महिलाओं ने आयोजक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका नंबर बंद पाया गया. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी सबूतों के जरिए पुलिस ने आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

Tags: Cyber Fraud, Facebook, Mata Vaishno Devi, Online fraud

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें