पेटीएम ने अपनी ही कंपनी में एक अंदरूनी धोखाधड़ी को पकड़ा है. यह घोटाला करीब 10 करोड़ रुपए का है और इसके चलते कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं कई विक्रेताओं को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. कंपनी प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी. यह घोटाला कैशबैक को लेकर किया गया है.
शर्मा ने बताया कि कुछ विक्रेताओं को दिवाली के बाद मिलने वाला कैशबैक का प्रतिशत ज्यादा हासिल हुआ जिसके बाद हमने ऑडिटर्स को गहन जांच के लिए बोला. इस दौरान पता चला कि कुछ कर्मचारियों ने विक्रेताओं से सांठगांठ की और ज्यादा कैशबैक उनके खातों में ट्रांसफर किया. जब रकम का पता लगाया गया तो यह दस करोड़ से कुछ ज्यादा निकली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कंपनी ने अपने कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों को हटा दिया है. शर्मा ने बताया कि अब हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ब्रैंडेड विक्रेता ही रहें.
शर्मा ने बताया कि इस कदम के बाद हमारे विक्रेताओं की संख्या में काफी कमी हो गई है लेकिन अब उपभोक्ताओं को बेहतर ऑफर और प्रोडक्टर मिलेंगे. गौरतलब है कि कुछ कर्मचारियों ने थर्ड पार्टी वेंडर्स के साथ फर्जी ऑर्डरों और कैशबैक को लेकर गबन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 15, 2019, 00:06 IST