सिंगापुर से दिल्ली आ रहे विमान में आई खराबी, फुल इमरजेंसी का अलर्ट

सिंगापुर से आ रहे प्लेन में आई खराबी, पायलट ने सुरक्षित विमान दिल्ली में उतारा
अभी तक यह तो पता नहीं लगा है कि विमान में दिक्कत क्या थी लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट में जो संदेश दिया गया था, उसमें इसे फुल इमरजेंसी बताया गया था.
- News18Hindi
- Last Updated: May 8, 2019, 10:59 PM IST
सिंगापुर से दिल्ली आ रहे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में बुधवार देर शाम अचानक खराबी आ गई. तकनीकी खराबी के बाद विमान को किसी तरह दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. बताया जाता है कि इस विमान में 228 लोग सवार थे. अभी तक यह तो पता नहीं लगा है कि विमान में दिक्कत क्या थी लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट में जो संदेश दिया गया था, उसमें इसे फुल इमरजेंसी बताया गया था.
जानकारी के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस के विमान SQ 406 ने बुधवार को सिंगापुर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसके बाद विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को जानकारी दी गई. बताया जाता है कि से फुल इमरजेंसी का नाम दिया गया था. इससे साफ हो रहा था कि विमान में कुछ बड़ी दिक्कत हुई है. हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे 28 पर उतार दिया. इस विमान में 228 लोग सवार थे.
इसे भी पढ़ें :- इंजन का पार्ट पहुंचने में हुई देरी, वियतनाम में 28 घंटे से फंसे एयर इंडिया के 320 यात्री
इससे पहले खबर आई थी कि अहमदाबाद से लंदन के लिए मंगलवार को निकले एयर इंडिया के विमान में अचानक आई खराबी के बाद वियतनाम में उतारना पड़ा. विमान को वियतनाम में खड़े 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसे ठीक नहीं किया जा सका है. एयर इंडिया के जिस विमान में ये खराबी आई है उसमें 320 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री पिछले 28 घंटे से वियतनाम एयरपोर्ट पर ही बैठे हुए हैं. बताया जाता है कि इंजन का पार्ट वियतनाम में पहुंचने में हो रही देरी की वजह से दिक्कत बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें :- Air India Recruitment: इन पदों पर 100 वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू का मौका, सैलरी 45000
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
जानकारी के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस के विमान SQ 406 ने बुधवार को सिंगापुर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसके बाद विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को जानकारी दी गई. बताया जाता है कि से फुल इमरजेंसी का नाम दिया गया था. इससे साफ हो रहा था कि विमान में कुछ बड़ी दिक्कत हुई है. हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे 28 पर उतार दिया. इस विमान में 228 लोग सवार थे.
Full emergency was declared for Singapore Airlines SQ 406 Singapore-Delhi flight having 228 people on board, today. The flight landed safely on runway 28 at the Delhi airport. pic.twitter.com/Y4FHo27HPX
— ANI (@ANI) May 8, 2019
इसे भी पढ़ें :- इंजन का पार्ट पहुंचने में हुई देरी, वियतनाम में 28 घंटे से फंसे एयर इंडिया के 320 यात्री
इससे पहले खबर आई थी कि अहमदाबाद से लंदन के लिए मंगलवार को निकले एयर इंडिया के विमान में अचानक आई खराबी के बाद वियतनाम में उतारना पड़ा. विमान को वियतनाम में खड़े 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसे ठीक नहीं किया जा सका है. एयर इंडिया के जिस विमान में ये खराबी आई है उसमें 320 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री पिछले 28 घंटे से वियतनाम एयरपोर्ट पर ही बैठे हुए हैं. बताया जाता है कि इंजन का पार्ट वियतनाम में पहुंचने में हो रही देरी की वजह से दिक्कत बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें :- Air India Recruitment: इन पदों पर 100 वैकेंसी, सीधे इंटरव्यू का मौका, सैलरी 45000
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स