होम /न्यूज /राष्ट्र /सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत पर सेना ने तोड़ी चुप्पी, पूर्वी कमान के चीफ बोले- ऑपरेशन करते वक्त हम...

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत पर सेना ने तोड़ी चुप्पी, पूर्वी कमान के चीफ बोले- ऑपरेशन करते वक्त हम...

पूर्वी कमान के प्रमुख जनरल आरपी कलिता ने कहा हमें सावधान रहने की जरूरत है. ( फोटो- ANI)

पूर्वी कमान के प्रमुख जनरल आरपी कलिता ने कहा हमें सावधान रहने की जरूरत है. ( फोटो- ANI)

पूर्वी कमान के प्रमुख जनरल आरपी कलिता ने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइल (surgical strike) को लेकर बयानबाजी और पूछा गया सवाल र ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक (Surgical Strike) के सबूत मांगने के सवाल पर पूर्वी कमान के प्रमुख जनरल आरपी कलिता ने कहा कि यह एक राजनीतिक सवाल है, इसलिए मैं इस टिप्‍पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हम जब भी कोई ऑपरेशन करने जा रहे होते हैं तो हम उसका कोई सबूत नहीं रखते. जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान कलिता ने कहा कि मुझे लगता है कि देश भारतीय सशस्‍त्र बलों पर भरोसा करता है. कोलकाता में प्रेस क्‍लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शुक्रवार को जनरल आरपी कलिता ने कहा कि  पूर्वी सेना पूर्वी सीमाओं पर क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है.

दरअसल कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वे ( केंद्र) लोग सर्जिकल स्‍ट्राइक की बात करते हैं, इसमें कई लोगों को मारने का दावा करते हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं है. उन्‍हें प्रमाण दिखाना चाहिए, लेकिन वे झूठ के पुलिंदे से शासन चला रहे हैं. इस पर मचे हंगामे के बाद कांग्रेस ने इस बयान से पल्‍ला झाड़ लिया था. बाद में दिग्विजय सिंह ने भी सफाई दी थी.

राहुल गांधी ने भी बयान को खारिज कर दिया था
दिग्विजय सिंह ने बाद में कहा था कि वे भारतीय सेना का सम्‍मान करते हैं और उन्‍होंने सरकार से सवाल किया था. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस बयान को खारिज कर दिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि सेना अपना काम अच्‍छे से कर रही है और उसे कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है. वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी दिग्विजय सिंह के बयान को व्‍यक्तिगत बयान बताया था. उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस देशहित में सभी सैन्‍य कार्रवाइयों का समर्थन किया था और करती रहेगी.

चीन सीमा पर सावधान रहने की जरूरत, सीमावर्ती गांव हो रहे आधुनिक
तवांग घाटी में हुई झड़प के बाद सेना ने चीन से लगती सीमा पर मौजूद गांवों का आधुनिकीकरण करने का फैसला किया है. इस पर बहुत धन खर्च होगा, लेकिन इससे चीन की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. आरपी कलिता  ने कहा कि ‘भारत और चीन के बीच कोई कांटेदार तार नहीं है. इसलिए समस्या बनी हुई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में सीमा की स्थिति अब ठीक है, लेकिन, अप्रत्याशित घटनाएं घटती रही हैं. इसलिए हमें सावधान रहना होगा.

Tags: Indian army, Surgical Strike

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें