ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त दिख रही है. यहां 11 बजे तक महज 8.90 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 4.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. यहां AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सुबह सुबह वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें.
इस चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार किया गया. राज्य विधानसभा की दुबक सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा ने जीएचएमसी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
ओवैसी ने कहा, 'मैंने अपने संविधान के अधिकार से अपनी पसंद का इजहार किया है. मैं हैदराबाद की जनता से अपील करता हूं कि आप वोट का इस्तेमाल करें, यहां की जबान तहजीब के लिए वोट करें और ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.' उन्होंने कहा, 'मैं इसलिए अपील कर रहा हूं कि आप निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल कीजिये ज्यादातर ये देखा जा रहा है शहरी इलाकों में पोलिंग प्रतिशत लगातार कम हो रहा है. बैलेट पेपर का काफी वर्षों के बाद इस्तेमाल यहाँ हो रहा है. ये चुनाव हैदराबाद मुस्तकबिल के लिए लड़ा जा रहा है, हमारी लड़ाई उनसे है जो हैदराबाद को बदलना चाहते हैं.'
भाजपा की चुनाव प्रचार की रणनीति पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने बनाई, जो बिहार विधानसभा चुनाव के भी पार्टी प्रभारी थे. भाजपा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, जो सिकंदराबाद से सांसद हैं, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने प्रचार किया. भजापा ने प्रचार के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस और एआईएमआईएम के कथित गठबंधन को रेखांकित किया और मतदाताओं से पारदर्शी शासन के लिए उसके पक्ष में मत देने की अपील की.
हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और आसपास के इलाके में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के लिए मतदान जारी है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के गढ़ माने जाने वाले भी इस इलाके के निकाय चुनाव में बीजेपी भी पूरे दमखम के साथ उतरी है. इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 150 वार्डों के चुनाव के लिए 74,44,260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी.
हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें