आरोपी तब तक लड़की को चाकू मारता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई.
अहमदाबाद. एक चौंकाने वाली घटना में, गुजरात के जूनागढ़ जिले में शुक्रवार शाम एक किशोर लड़की को उसके चचेरे भाई ने कई बार चाकू से हमला (Girl stabbed in love affair) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीय किशोरी पर हमले को अंजाम दिया. इस क्रूर हमले में लड़की बाल-बाल बच गई. टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार पीड़िता जिले के केशोद क्षेत्र की रहने वाली है. घायल बच्ची का राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजकोट पुलिस (Rajkot) ने लड़की का बयान दर्ज किया और केशोद पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना दी. वहीं आरोपी की पहचान 23 वर्षीय किशन बावाजी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी सासन से केसोढ़ आया था. घटना के वक्त लड़की अपने घर में अकेली थी. पीड़िता की बहन पास की दुकान से कुछ खरीदने गई थी. उसकी मां का पहले ही निधन हो गया था. आरोपी लड़की से नाराज़ चल रहा था क्योंकि वह उससे बात नहीं कर रही थी. यहां तक कि लड़की ने उससे शादी करने से भी इनकार कर दिया था. गुस्से में आकर आरोपी ने लड़की पर कई वार कर दिए. पीड़ित बच्ची के छाती, पेट, हाथ, पीठ और पैरों पर 18 घाव मिले हैं.
खबर के मुताबिक आरोपी तब तक लड़की को चाकू मारता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं जब उसकी बहन लौटी तो उसने उसे खून से लथपथ पाया. पीड़िता को पहले केशोद अस्पताल ले जाया गया. फिर उसे जूनागढ़ (Junagarh) के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया और अंत में बेहतर इलाज के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. केशोद पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर पीके गढ़वी ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार को बताया कि बावाजी पिछले दो सालों से उससे संबंध रखने और उससे शादी करने के लिए मजबूर और परेशान कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी उस पर हमला करने की नीयत से आया था. वह कथित तौर पर यह जानकर घर में घुस गया कि वह अकेली है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Gujarat, Love affair, Murder
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'