Goa Assembly Election 2022: अल्डोना विधानसभा सीट (Aldona Legislative Assembly Seat) पर इस समय भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का कब्जा है. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी (BJP) के ग्लेन डिसूजा टिकलो (Glenn D’Souza Ticlo) ने कांग्रेस (Congress) के अमरनाथ पणजीकर (Amarnath Panjikar) को हराया था. साल 2012 के चुनाव में भी ग्लेन टिकलो ने जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दयानंद नार्वेकर (Dyanand Narvekar) को मात दी थी.
2017 के चुनावी आंकड़े
साल 2017 में अल्डोना विधानसभा क्षेत्र में कुल 78.90 फीसदी मत पड़े थे. भाजपा को 43.52 % और कांग्रेस को सिर्फ 22.90 % वोट मिले थे. पहली बार चुनाव लड़ रहे आप पार्टी (AAP) को कुल 15.14 फीसदी मत प्राप्त हुए थे. ग्लेन टिकलो ने अमरनाथ पणजीकर को 4,456 वोट से हराया था. ग्लेन को कुल 9,405 वोट मिले थे, जबकि अमरनाथ को कुल 4949 मत प्राप्त हुए थे.
महिलाओं की है निर्णायक भूमिका
अल्डोना विधानसभा सीट, नॉर्थ गोवा लोकसभा क्षेत्र (North Goa Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आता है. इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के श्रीपद येस्सो नाइक (Shripad Yesso Naik सांसद हैं. साल 2017 के चुनाव में इस क्षेत्र में कुल 27,439 मतदाता थे. मौजूदा समय में कुल 28,50 वोटर हैं, जिसमें पुरुषों की संख्या 13,636 है, जबकि महिलाओं की संख्या 14,869 है. आंकड़े के हिसाब से इस सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 1 हजार से अधिक है.
अल्डोना सीट का इतिहास
साल 1963 के चुनाव में यूनाइटेड गोवा पार्टी ने अल्डोना सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1967 और 1972 में भी पार्टी ने अपने सीट को बरकरार रखा था. 1989 में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस इस सीट पर 1994, 2002 और 2003 में अल्डोना सीट पर काबिज रही. वहीं बीजेपी पिछले दो चुनावों से लगातार इस सीट पर जीती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Goa, Goa Assembly Election 2022, Goa Elections, Goa news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...