Goa Assembly Election 2022: साल 2017 के चुनाव में पोरवोरियम विधानसभा सीट (Legislative Assembly Seat) से बतौर निर्दलीय रोहन अशोक खाउन्ते (Rohan Ahok Khanute) ने जीत दर्ज की थी. उन्होने भाजपा प्रत्याशी को हराया था. रोहन खाउन्ते ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से विधायक बने थे. वे गोवा के ऐसे पहले नेता हैं, जो दो बार बतौर निर्दलीय विधायक चुने गए. दिसंबर 2021 में वह विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए.
2017 और 2012 के चुनावी आंकड़े
साल 2017 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार गुरुप्रसाद आर पावस्कर (Guruprasad R.Pawaskar) को 4,213 मतों से करारी शिकस्त दी थी. रोहन खाउन्ते (Rohan Khanute) को कुल 11,174 वोट मिले थे, वहीं भाजपा के गुरुप्रसाद आर पावस्कर को 6,961 वोट मिले थे. रोहन खाउन्ते, पोरवोरियम विधानसभा क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय नेता है. साल 2012 के चुनाव में रोहन ने बीजेपी के गोविंद पर्वतकर को हराया था. उस चुनाव में उन्हें कुल 7,972 वोट मिले थे.
महिलाओं की होगी निर्णायक भूमिका
पोरवोरियम विधानसभा क्षेत्र, नॉर्थ गोवा लोकसभा क्षेत्र (North Goa Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आता है. इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के श्रीपद येस्सो नाइक (Shripad Yesso Naik सांसद हैं. साल 2012 के चुनाव में पोरवोरिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 21,209 वोटर थे. उस चुनाव में कुल वैध मतों की संख्या थी 16,631. साल 2017 के चुनाव में कुल 24,346 वोटर थे. इसमें कुल वैध मतों की संख्या 19,656 थी. मौजूदा समय में इस क्षेत्र में कुल 26,241 मतदाता है, जिसमें पुरुषों की संख्या 12,860 है, जबकि महिलाओं की 13,381 है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदातोँ की संख्या अधिक है. ऐसे में इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका निर्णायक होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Goa, Goa Assembly Election 2022, Goa Elections, Goa news