Goa Assembly Election 2022: सेंट आंद्रे विधानसभा सीट (St. Andre Legislative Assembly Seat) कांग्रेस (Indian National Congress) का गढ़ रहा है. अबतक कुल 8 बार इस सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहरा चुकी है. साल 2017 के चुनाव में फ्रांसिस्को मैनुअल सिलविरा (Francisco Manuel Silveira) ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी, मगर साल 2019 में उन्होंने अपना पाला बदल लिया और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में शामिल हो गए. साल 2012 के चुनाव में बीजेपी के विष्णु सूर्या नाइक वाघ (Vishnu Surya Naik Wagh) ने इस सीट से जीत हासिल की थी.
2012 और 2017 के चुनावी आंकड़े
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में फ्रांसिस्को सिलविरा (Francisco Silveira) ने बीजेपी के रामराव सूर्या नाइक वाघ (Ramrao Surya Naik Wag) को 5,070 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. फ्रांसिस्को सिलविरा को इस चुनाव में कुल 8,087 वोट मिले थे, वहीं रामराव को 3,017 मत प्राप्त हुए थे. अगर बात करें साल 2012 के चुनाव की तो बीजेपी के विष्णु वाघ (Vishnu Wagh) ने फ्रांसिस्को सिलविरा को हराया था. 2012 के चुनाव में विष्णु वाघ को कुल 8,818 वोट मिले थे, जबकि फ्रांसिस्को को 7,599 मत प्राप्त हुए थे.
सेंट आंद्रे विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
सेंट आंद्रे विधानसभा सीट, नॉर्थ गोवा लोकसभा क्षेत्र (North Goa Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आता है. इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के श्रीपद येस्सो नाइक (Shripad Yesso Naik सांसद हैं. साल 2017 के चुनाव में सेंट आंद्रे विधानसभी क्षेत्र में कुल 20,948 वोटर थे, जिसमें कुल 16,554 वैध मतों को गिनती हुई थी. मौजूदा समय में यहां कुल 21,168 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 9,206 है, तो वहीं महिलाओं की कुल संख्या 11,462 है.
सेंट आंद्रे विधानसभा का इतिहास
साल 1963 में हुए पहले चुनाव में यूनाइटेड गोअन्स पार्टी (United Goans Party) के टीओटोनियो फ्रांसिस्को पाउलो सेंट आंद्रे सीट से विधायक बने थे. साल 1967, 1972 और 1980 में भी टीओटिनियो ने जीत हासिल की थी. 1980 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने इस सीट पर 1977, 1980, 1984, 1994, 1999, 2002, 2007 और 2017 में कब्जा जमाया था. बीजेपी अबतक सिर्फ एक बार ही इस सीट को अपने नाम कर पाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Goa, Goa Assembly Election 2022, Goa Elections, Goa news