Goa Assembly Election 2022: तालेइगाओ विधानसभा सीट (Taleigao Legislative Assembly Seat) पर इस समय कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. साल 2017 में कांग्रेस पार्टी के जेनिफर मोनसेरेट (Jennifer Monserrate) ने भारतीय जनता पार्टी के दत्ताप्रसाद मधुकर नाइक (Dattaprasad Madhukar Naik) को हराया था. जेनिफर ने साल 2012 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी. जेनिफर मोनसेरेट, अतानासियो मोनसेरेट (Atanasia Monserrate) की पत्नी हैं. अतानासियो पणजी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
2017 और 2012 के चुनावी आंकड़े
साल 2017 में जेनिफर मोनसेरेट ने दत्ताप्रसाद नाइक को 2,855 मतों से हराया था. जेनिफर को कुल 11,534 वोट मिले थे जबकि दत्ताप्रसाद को 8,679 मत प्राप्त हुए थे. साल 2012 के चुनाव की बात करें तो जेनिफर दत्ताप्रसाद को 1,151 वोट से मात दी थी. साल 2002 और 2007 में जेनिफर के पति ने इस सीट से विधायक चुने गए थे.
महिला मतदातों की है निर्णायक भूमिका
तालेइगाओ विधानसभा सीट, नॉर्थ गोवा लोकसभा क्षेत्र (North Goa Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आता है. इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के श्रीपद येस्सो नाइक (Shripad Yesso Naik सांसद हैं. साल 2017 में यहां कुल 27,864 वोटर थे, जबकि वैध मतों की संख्या 22556 थी. अभी यहां कुल मतदाताओं की संख्या 28,855 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 13,764 और महिलाओं की 15,111 है. महिला मतदाता यहां निर्णायक भूमिका में नजर आती हैं.
तालेइगाओ विधानसभा सीट का इतिहास
साल 1989 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस पार्टी के सोमनाथ जावकर ने बाजी मारी थी. सोमनाथ इस सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए. साल 2002 के बाद से यह मोनसेरेट फैमिली की सीट बन गई. 2002 और 2007 में यूनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर अतानासियो मोनसेरेट विधायक बने. उसके बाद 2012 और 2017 में उनकी पत्नी जेनिफर कांग्रेस की विधायक चुनी गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Goa, Goa Assembly Election 2022, Goa Elections, Goa news