पणजी. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर (utpal parrikar) ने शुक्रवार को कहा कि वे गोवा चुनाव ( Goa Elections) में निर्दलीय उम्मीदवार होंगे. वे भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पणजी से चुनाव लड़ेंगे. इसी सीट से उनके पिता मनोहर पर्रिकर लगातार चुनाव जीतते रहे थे. 2019 में उनकी मृत्यु के बाद भाजपा ने इस सीट से एटेनासियो ‘बाबुश’ मॉन्ज्रेट को उतारा था. वे चुनाव जीते भी. भाजपा ने उन्हें फिर इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
इससे पहले दिन में उत्पल पर्रिकर ने कहा था कि संवाददाता सम्मेलन में वे अपने फैसले की घोषणा करेंगे. वहीं भाजपा अंतिम क्षण तक, यह दावा करती रही कि उत्पल के साथ बातचीत चल रही है और उन्हें कुछ वैकल्पिक विधानसभा सीटों की पेशकश की गई है. भाजपा ने गुरुवार को गोवा के लिए 34 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और पणजी से मौजूदा विधायक एटेनासियो ‘बाबुश’ मॉन्ज्रेट को मैदान में उतारा है. गोवा में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 में मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद उपचुनाव जीतने वाले मौजूदा विधायक को बदलना उचित नहीं है. यह सीट लगभग 25 वर्षों से पर्रिकर के पास थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Goa Elections