अमेरिका के मिसौरी स्थित कैंसास सिटी के एक
रेस्तरां में हुई गोलीबारी में मारे गए तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं. ऐसे में वह उसका शव भारत लाने के लिए गोफंडमी के जरिये पैसे जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसौरी यूनिवर्सिटी का छात्र शरत कोप्पू को जेस फिश एंड चिकन मार्किट में शुक्रवार शाम लगभग सात बजे गोली मार दी गई. वह इस रेस्तरां में पार्ट टाइम काम करता था.
रेस्तरां में मौजूद एक कर्मचारी ने कैन्सास सिटी स्टार को बताया कि संदिग्ध ने भूरे रंग की शर्ट पहन रखी थी, जिस पर सफेद रंग की पट्टियां थीं. उसने पैसे मांगे और गोली चला दी.
कर्मचारी ने बताया, 'इस दौरान लोग खुद को बचाने के लिए यहां-वहां भागे. कोप्पू भी भागा तो संदिग्ध ने उसकी पीठ पर गोली मार दी.' कोप्पू ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने रेस्तरां के अंदर
गोलीबारी से कुछ मिनट पहले का संदिग्ध का एक वीडियो भी जारी किया है और लोगों से संदिग्ध को पहचानने को कहा है.
शरत कोप्पू सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और वह मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने जनवरी में ही अमेरिका आया था. शरत के चचेरे भाई रघु चौडावरम ने शव को अमेरिका से भारत लाने के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए गोफंडमी अकाउंट शुरू किया और इसके जरिए तीन घंटे में 25,000 डॉलर जुटाए हैं.
रघु ने गोफंडमी अकाउंट में लिखा, 'उसके (शरत) भी सभी लोगों की तरह ही कुछ सपने थे. वह अमेरिका में कुछ बड़ा करना चाहता था. उसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था और वह हमेशा लोगों को हंसाता था और हर किसी की मदद के लिए तैयार रहता था.'
यूएमकेसी ने शनिवार को जारी बयान में कहा, 'हम इस दुख की घड़ी में शरत, उसके परिवार और दोस्तों के प्रति सहानुभूति जताते हैं.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America
FIRST PUBLISHED : July 08, 2018, 11:04 IST