प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File pic)
नयी दिल्ली . सरकार ने संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भी शामिल होने की संभावना है. बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से सरकार के विधायी कार्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया जाएगा, साथ विपक्ष के मुद्दों को भी सुना जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ( central government) की मंशा है कि इस सत्र में ज्यादा से ज्यादा विधायी काम पूरा किये जायें. साथ ही सरकार ने साफ कर दिया है कि विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा चाहती है, उस पर सरकार खुले मन से चर्चा कराने के लिए तैयार होगी. केंद्र सरकार अपने सहयोगियों को भी सत्र में एकजुट रखकर अपनी विधायी कार्यों को पूरा करना चाहती है, इसलिए 18 जुलाई को ही एनडीए घटक दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें : ‘अच्छे दिन’ का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार ‘दिवालिया’ हो चुकी है, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का दावा
केंद्र सरकार की इस बैठक के बाद 18 जुलाई को शाम 4 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में ओम बिरला सभी पार्टियों से सत्र सुचारू रूप से चले इसकी अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें : मोबाइल चोरी के इंटरनेशनल रैकेट का भंड़ाफोड़, मुंबई से दबोचा मास्टरमाइंड, बांग्लादेश, थाईलैंड, सूडान भेज चुका है 5,000 मोबाइल
दूसरी ओर मानसून सत्र को लेकर बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है. ऐसे में सत्र से पहले 18 जुलाई को बीजेपी अपने कार्यकारी समिति की बैठक करेगी. बैठक में पार्टी तय करेगी कि इस सत्र में पार्टी की तरफ से किन-किन मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही सरकार के बिल और संसदीय कार्यों को लेकर किस तरह की रणनीति रखनी है.
13 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र
19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा, जोकि 13 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में सरकार की ओर से करीब 23 नए विधेयकों को पास कराने की तैयारी है, जबकि इस सत्र में 3 अध्यादेश लाने की तैयारी है, जबकि 17 नए विधेयकों को पेश किया जाना है. सरकार की कोशिश इन तीन अध्यादेशों को पास कराने की रहेगी. पहला द इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक 2021, दूसरा आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक 2021 और तीसरा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग विधेयक, 2021 है.
.
Tags: All Party Meeting, Central government, Monsoon session parliament, नरेंद्र मोदी
न दीपिका, न आलिया, न सामंथा और न ही नयनतारा, ये एक्ट्रेस है बॉलीवुड की सबसे महंगी सुपरस्टार, 20 साल पहले किया था डेब्यू
रिजेक्शन नहीं, अपने को-स्टार के चलते फिल्मों से बाहर हुए ये 5 सितारे, एक ने तो छोड़ दी ब्लॉकबस्टर मूवी
1 नहीं 2-2 फिल्मों में 'गब्बर' बने थे अमजद खान, 'शोले' के 16 साल बाद, फिर से दोहराई गई थी रामगढ़ की कहानी...