बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. (newsonair.gov.in)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र (Budget Session) से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है. ये बैठक दोपहर 12 बजे संसद भवन (Parliament) परिसर में होगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi), केंद्रीय मंत्रियों और संसद के दोनों सदनों में पार्टियों के फ्लोर लीडर्स इसमें हिस्सा लेंगे. सर्वदलीय बैठक में सरकार बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगेगी.
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण से होगी. बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) भी पेश किया जाएगा. 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. विपक्षी दलों से इस सर्वदलीय बैठक के दौरान अपनी चिंता के मामलों को उठाने और बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को सरकार के सामने रखने की उम्मीद है. इसके बाद दोपहर में एनडीए के फ्लोर लीडर्स की बैठक भी सदन में सहयोग की रणनीति के लिए होगी.
ये बजट सत्र दो हिस्सों में होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. ये केंद्रीय बजट 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है. बजट सत्र इस साल 6 अप्रैल तक चलेगा और 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा. इसमें 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश होगा, ताकि विभागों की संबंधित संसदीय स्थाई समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget, Budget session, Parliament, Parliamentary Committees