कर्नाटक में मुख्यमंत्री
एचडी कुमारस्वामी भले ही यह भरोसा दिला रहे हो कि सत्ताधारी
जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में सबकुछ ठीक है, लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है.
इस वीडियो में सिद्धारमैया मौजूदा सरकार के लंबे वक्त तक चलने पर आशंका जताते सुने जा सकते हैं. इसमें दिख रहा है कि जब सिद्धारमैया से इस सरकार के पांच साल पूरी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कथित रूप से कहा, 'पांच साल... मुश्किल है... देखते हैं लोकसभा चुनाव (2019) के बाद क्या होता है... '
इसके साथ ही वह कहते हैं, 'लोकसभा चुनाव पूरी होने तक तो वे (सरकार) बने रहेंगे, उसके बाद क्या कुछ होता है (वह हमें देखना होगा.)'
कांग्रेस-जेडीएस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया इन दिनों धर्मस्थल स्थित नैचुरोपैथी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं और यह वीडियो कथित रूप से वहीं रिकॉर्ड किया गया है.
इस वीडियो से दो दिनों पहले भी सिद्धारमैया का एक कथित एक वीडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें वह कुमारस्वामी सरकार के ताजा बजट को लेकर कुछ कांग्रेसी विधायकों के सामने नाराज़गी जताते दिख रहे थे.
कर्नाटक की गठबंधन सरकार में खटास की तमाम चर्चाओं के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने हालांकि साफ किया कि यह सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल जरूर पूरा करेगी. परमेश्वर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैं इसे (वीडियो) नहीं देखा है, जब हमारे बीच (सरकार बनाने को लेकर) समझौता हो चुका है, हमने यह सरकार पांच सालों तक चलाने का समझौता किया है. हम पांच वर्षों तक सरकार चलाएंगे.'
वहीं सिद्धारमैया की इन कथित टिपण्णियों को लेकर जब परमेश्वर से दोबारा पूछा गया तो वह साफ तो खिजे नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं यह कह रहा हूं... अगर आप बार-बार वही सवाल करेंगे, तो भी मैं वही जवाब दूंगा. मैं यह आधिकारिक रूप से कह रहा हूं कि यह सरकार पांच साल पूरा करेगी.'
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष परमेश्वर ने साथ ही कहा, 'मैं पार्टी का (प्रदेश) अध्यक्ष हूं और मैं यह कह रहा हूं... राजनीति में कब क्या होगा कोई यह पहले से नहीं बता सकता, लेकिन हमने पांच सालों तक सरकार चलाने का समझौता किया है.'
उधर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी NEWS18 को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस के साथ असहमतियों की बात स्वीकार की थी, लेकिन साथ ही कहा था कि 'यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अपने (मंत्रियों के) नाम पर फैसला लिया, हां, कुछ लोग नाखुश हैं. लेकिन कांग्रेस आलाकमान उनसे बातचीत कर रही है. हमारे पास मुख्यमंत्री सहित 34 कैबिनेट सीटें हैं और हमारे पास 118 विधायक... जाहिर सी बात है कुछ तो नाराज़ होंगे ही.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karnataka
FIRST PUBLISHED : June 27, 2018, 07:40 IST