700 साल पुरानी मूर्ति चुराकर दीवार में छिपाई, भगवान के डर से पोते ने की वापस

प्रतीकात्मक तस्वीर
मुरुगेसन ने कहा कि पिछले सौ सालों से जब से यह मूर्ति चुराई गई है तब से उनके घर के लोगों के सामने किसी न किसी तरह की परेशानियां आती रहती हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: April 30, 2019, 12:20 PM IST
मदुरई में एक शख्स ने भगवान के डर से चुराई गई मूर्ति वापस कर दिया. घटना मदुरई के मेलुर की है जहां 1915 में एक मंदिर के एक पुजारी ने अपने साथी पुजारी के साथ कहासुनी होने के बाद 700 साल पुरानी द्रौपदी अम्मन की मूर्ति को चुरा लिया था. सौ साल बाद अब वह मूर्ति घर के दीवार से मिली है.
ये भी पढ़ें: चीन को झटका देकर भारत आने की तैयारी में 200 बड़ी अमेरिकी कंपनियां! मिलेंगी हजारों नौकरियां
डेढ़ फीट लंबी यह मूर्ति अब दीवार से निकाल ली गई है और अगले महीने इसे वार्षिक समारोह के दौरान मंदिर को सौंप दी जाएगी. मंदिर 800 साल पुराना है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ये भी पढ़ें: चीन को झटका देकर भारत आने की तैयारी में 200 बड़ी अमेरिकी कंपनियां! मिलेंगी हजारों नौकरियां
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मूर्ति चुराने वाले करुप्पास्वामी के पोते मुरुगेसन ने कहा कि उनके दादा जी दीवार के सामने खड़े होकर पूजा किया करते थे. इसी कारण से उनके मन में शक पैदा हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले सौ सालों से जब से यह मूर्ति चुराई गई है तब से उनके घर के लोगों के सामने किसी न किसी तरह की परेशानियां आती रहती हैं. उनके अनुसार देवी की गुस्से के कारण घर के कई लोगों की मौत भी हो गई.
डेढ़ फीट लंबी यह मूर्ति अब दीवार से निकाल ली गई है और अगले महीने इसे वार्षिक समारोह के दौरान मंदिर को सौंप दी जाएगी. मंदिर 800 साल पुराना है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स