गिटार बजा रहे लड़के के साथ 'गाना गाने' लगे दो तोते, VIRAL हुआ VIDEO

जतिन का कहना है कि जब जिम आकर उनकी धुन में धुन मिलाता है तो उन्हें इतनी खुशी होती है कि वह उसे बता नहीं सकते.
वायरल वीडियो (Viral Video) में जतिन तालुकदार नाम का युवक गिटार बजा रहा है और उसकी खिड़की पर दो तोते बैठे हैं. ये तोते गिटार सुन रहे हैं और बीच-बीच में धुन के हिसाब से आवाज निकाल रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: June 13, 2020, 10:23 PM IST
मुंबई. आपने इंसानों और जानवरों की दोस्ती कई वीडियो और फिल्मों में देखी होगी. अक्सर इन वीडियो में जानवर या पक्षी पालतू होते हैं जिनसे उनके मालिक तरह-तरह की हरकतें और कलाबाजियां करा रहे होते हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कि दो तोते एक लड़के के साथ बैठकर गाना गा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वायरस हो रहा ये वीडियो मुंबई के एक गिटारिस्ट जतिन तालुकदार का है.
वीडियो में जतिन तालुकदार नाम का युवक गिटार बजा रहा है और उसकी खिड़की पर दो तोते बैठे हैं. ये तोते गिटार सुन रहे हैं और बीच-बीच में धुन के हिसाब से आवाज निकाल रहे हैं. सुनने पर ऐसा लग रहा है कि यह तोते गिटार की धुन के साथ जुगलबंदी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
CCTV फुटेज में मस्जिद से निकलते दिखे मौलाना साद
कलेक्टर ऑफिस में अचानक घुस गया सांप, स्टाफ में मचा हड़कंप, देखें Photo
वीडियो में जतिन तालुकदार नाम का युवक गिटार बजा रहा है और उसकी खिड़की पर दो तोते बैठे हैं. ये तोते गिटार सुन रहे हैं और बीच-बीच में धुन के हिसाब से आवाज निकाल रहे हैं. सुनने पर ऐसा लग रहा है कि यह तोते गिटार की धुन के साथ जुगलबंदी कर रहे हैं.
जतिन तालुकदार ने एएनआई को बताया कि ये 2 तोते 13 दिन से उनकी खिड़की पर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब ये पहले दिन आए थे तो ये पहले दिन से इतने ही फ्रेंडली थे. वीडियो मेरी मां ने शूट किया था, वीडियो में जो भी हुआ वो बहुत नेचुरल था.जिम और कैरी है तोतों के नामजतिन ने इन दोनों का नाम जिम और कैरी रखा है. जतिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि लॉकडाउन में मुझे इतने अच्छे दोस्त मिलेंगे. तालुकदार ने कहा कि ये अब जंगली नहीं रहे क्योंकि अब ये मेरे परिवार के हिस्से की तरह हैं और ये हमारे जीवन में एक अलग तरह की खुशी और सकारात्मकता लेकर आए हैं. जतिन ने इसके लिए कुदरत का शुक्रिया अदा किया है.जतिन का कहना है कि जब जिम आकर उनकी धुन में धुन मिलाता है तो उन्हें इतनी खुशी होती है कि वह उसे बता नहीं सकते. जतिन ने लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जंगली तोते इतनी आसानी से ऐसे रह सकेंगे और इतना गहरा संबंध बना लेंगे. उन्होंने कहा कि उनका कला प्रेमियों के साथ मजबूत कनेक्शन रहा है लेकिन ये एकदम नया एक्सपीरियंस है.#WATCH मुंबई: जतिन तालुकदार नाम का एक युवक 2 तोतों के लिए गिटार बजाते हुए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। pic.twitter.com/7x73psh0s7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020
ये भी पढ़ें-
CCTV फुटेज में मस्जिद से निकलते दिखे मौलाना साद
कलेक्टर ऑफिस में अचानक घुस गया सांप, स्टाफ में मचा हड़कंप, देखें Photo