गुजरात में 2017 के मुकाबले अब तक 10 गुना ज्यादा जब्ती की गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले सूबे में अब तक 290 करोड़ रुपये से अधिक नगद, मादक पदार्थ, शराब और उपहार जब्त किए गए हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 10 गुना अधिक जब्ती की गई है. गौरतलब हो कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए निगरानी के कारण राज्य में चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्ड बरामदगी हुई है.
आयोग ने कहा कि एटीएस गुजरात के अधिकारियों की एक टीम के नेतृत्व में वड़ोदरा (ग्रामीण) और वडोदरा शहर में एक अभियान चलाया जा रहा है. इस टीम ने नशीली दवाई (मेफेड्रोन) का उत्पादन करने वाली दो इकाइयों की पहचान की है और करीब 478 करोड़ रुपये मूल्य के 143 किलोग्राम मेफेड्रोन का पता लगाया है. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
2017 में जब्त किए गए थे 27.21 करोड़ रुपये
चुनाव आयोग ने कहा कि यह अभियान अभी जारी है और इसके पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. उल्लेखनीय है कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल जब्ती 27.21 करोड़ रुपये थी. इस बार 29 नवंबर तक, कुल जब्ती 290.24 करोड़ रुपये थी जो 2017 में बरामदगी की तुलना में 10.66 गुना ज्यादा है.
गुजरात एटीएस के अभियान में जब्त की गई प्रतिबंधित दवाओं के अलावा 61.96 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य से 14.88 करोड़ रुपये मूल्य की चार लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है. उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Election, Gujarat news