अकोटा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. इस सीट पर भाजपा पिछले एक दशक से काबिज है.
अकोटा. गुजरात की अकोटा विधानसभा सीट (Akota Assembly Seat) वड़ोदरा जिले (Vadodara District) की खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. इस सीट पर भाजपा पिछले एक दशक से काबिज है. लेकिन इस बार चुनाव किसके पक्ष में होगा, कौन यहां बाजी मारेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. अकोटा विधानसभा सीट वडोदरा जिला और वडोदरा संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा की सीमाबेन अक्षयकुमार मोहीले ने कांग्रेस के रणजीत शरदचंद्र चवाण को 57,139 वोटों से शिकस्त दी थी. साल 2012 का चुनाव भी भाजपा ने ही जीता था.
भाजपा ने सीटिंग विधायक की जगह नए चेहरे के रूप में चैतन्य मकरंदभाई देसाई (Chitanya Makrandbhai Desai) को मौका दिया है और भाजपा इस सीट से हैट्रिक लगाने को ताकत झोंके हुए है. वहीं, कांग्रेस ने ऋत्विक जोशी (Rutvik Joshi) पर भरोसा जताते हुए उनको चुनावी दंगल में उतारा है. और आम आदमी पार्टी ने शशांक खरे (Shashank Khare) पर चुनावी दांव खेला है.
साल 2017 के चुनाव में भाजपा की सीमाबेन अक्षयकुमार मोहीले को 109,244 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के रणजीत शरदचंद्र चवाण को दूसरे स्थान पर 52,105 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 57,139 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भाजपा के सौरभ पटेल के पक्ष में रहा था. सौरभ पटेल ने कांग्रेस के पटेल ललितभाई ठाकभाई को 49,867 मतों के बड़े अंतराल से हराया था.
अकोटा सीट पर 2.75 लाख से ज्यादा मतदाता
अकोटा विधानसभा सीट (Akota Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 275942 है. इनमें 139886 पुरूष और 135962 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 94 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह ,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
वडोदरा संसदीय क्षेत्र से PM मोदी रहे सांसद, 2009 से BJP का कब्जा
अकोटा विधानसभा सीट (Akota Assembly Seat) वडोदरा जिला और संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा के रंजन बेन भट्ट सांसद निर्वाचित हुई थीं. भाजपा की रंजन बेन को 8,83,719 वोट हासिल हुए थे जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 2,94,542 हासिल हुए थे. रंजन बेन ने पटेल को 5,89,177 मतों के बड़े अंतराल से हराया था.
इस संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. पीएम नरेंद्र मोदी को 8,45,464 वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के मधुसूदन देवराम मिस्त्री को मात्र 2,75,336 मत ही पड़े थे. पीएम मोदी ने मिस्त्री को 6,48,208 वोटों के बड़े अंतरात से शिकस्त दी थी. खास बात यह है कि इस सीट पर 2009 में भी भाजपा के बालकृष्ण खंडेरो शुक्ला (बालू शुक्ला) का कब्जा था.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections