गुजरात से सीएम अशोक गहलोत की सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. (Credit/Twitter)
नई दिल्ली. गुजरात के मेहसाणा से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम गहलोत की सभा में अचानक एक सांड घुस गया. इसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना सोमवार की बताई जा रही है. वहीं सीएम गहलोत ने सभा में सांड के घुसने को बीजेपी की साजिश करार दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत गुजरात के मेहसाणा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच अचानक एक सांड भीड़ के बीच घुस गया. इस वजह से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. इस बात से नाराज सीएम गहलोत ने कहा कि ‘सभा को डिस्टर्ब करने के लिए बीजेपी ने सांड को भेजा है.’ गहलोत ने कहा कि बचपन से देखते आ रहा हूं, चुनाव से पहले हमारी सभा को परेशान करने के लिए बीजेपी ऐसे तरीके अपनाती है.
सांड को देख लोगों के बीच मची अफरा-तफरी
सभा के बीच जैसे ही सांड पहुंचा, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सीएम गहलोत ने भी लोगों को शांत रहने को कहा. कुछ देर घूमने के बाद सांड अपने आप मैदान से बाहर निकल गया.
गुजरात चुनाव:- में कांग्रेस के अशोक गहलोत की सभा में घुसा सांड.… कांग्रेस अशोक गहलोत का बड़ा आरोप बिजेपी वाले जबरदस्ती भैजतें हैं कांग्रेस कि सभा में साण्डों को….बचपन से देख रहा हूं कांग्रेस की सभा मीटिंगों में भाजपा वाले सांड भेजते ऐसा करते हैं : सीएम!! pic.twitter.com/P9joJjysA3
— Shashikant Mukati (@ShashikantMukat) November 30, 2022
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, भाजपा वाले’ धमकाने आए थे क्या?, तो वहीं दूसरे ने कमेंट कर सवाल किया कि सांड कांग्रेस की सभा में ही क्यों घुसता है?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया है. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, Gujarat Elections, Viral video
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम