गोधरा विधानसभा सीट काफी अहम और चर्चित सीटों में शुमार है. इस सीट पर 2017 का चुनाव भाजपा के चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी ने जीता था. (News18Hindi)
गोधरा. गुजरात विधानसभा की गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) काफी अहम और चर्चित सीटों में शुमार है. इस सीट पर 2017 का चुनाव भाजपा के चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) ने जीता था. खास बात यह है कि इस सीट पर दो बार से लगातार कांग्रेस जीतती आ रही थी. लेकिन भाजपा ने इस सीट को कांग्रेस से झटक लिया था.
पंचमहल जिला और पंचमहल संसदीय क्षेत्र (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत गोधरा विधानसभा सीट भाजपा-कांग्रेस के अलावा जनता दल के कब्जे में भी रह चुकी है. इसकी बड़ी वजह यह है कि भाजपा के राउलजी ही अलग-अलग दल से 5 चुनाव जीते हैं. इस बार कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों ने पूरी ताकत यहां झोंकी हुई है. इस सीट पर चुनाव दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को होंगे.
गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) पर भाजपा ने अपने सीटिंग एमएलए और कद्दावर नेता चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी (Chandrasinh Kanaksinh Raulji) को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने रश्मिता दुष्यंत चौहान (Rashmitaben Dushyantsinh Chauhan), राजेश पटेल राजू (Rajesh Patel Raju) पर बड़ा भरोसा जताया है.
साल 2017 के चुनाव में सीके राउलजी (C K Raulji) ने भाजपा के टिकट पर 75,149 मत प्राप्त कर कांग्रेस के परमार राजेन्द्रसिंह बणवंतसिंह (लालाभाई) को बहुत ही कम मार्जिन के साथ 258 वोटों से हराया था. जबकि सीके राउलीजी ने 2012 और 2007 के चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे और जीत दर्ज की थी. लेकिन 2002 में इस सीट पर भाजपा काबिज रही. 1995 में सीके राउलजी भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. इससे पहले वह 1990 का चुनाव जनता दल के टिकट पर जीते थे. जनता दल के टिकट पर 1998 में राजेंद्रसिंह बलवंतसिंह पटेल ने भी चुनाव जीता था.
गोधरा सीट पर 2.28 लाख से ज्यादा मतदाता
गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 228379 है. इनमें 115373 पुरूष और 113006 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
पंचमहल लोकसभा सीट पर BJP का 15 साल से कब्जा
गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) पंचमहल जिला और पंचमहल लोकसभा सीट (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रतनसिंह मानसिंह राठौड (Ratansinh Magansinh Rathod) सांसद चुने गए थे. भाजपा के रतनसिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई (Khant Vechatbhai Kuberbhai) को 4,28,541 मतों के अंतराल से हराया था.
2019 के आम चुनाव में भाजपा के रतनसिंह को 7,32,136 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई को 3,03,595 मत हासिल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में पंचमहल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद निर्वाचित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में भी चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद चुने गए थे.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections