गुजरात में बीजेपी नया रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. (File Photo)
गुजरात. गुजरात की 182 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती फिलहाल जारी है. बीजेपी ने रिकॉर्ड सीटों से गुजरात में सांतवीं बार जीत हासिल करती दिख रही है. अब तक के चुनाव परिणाम के मुताबिक 157 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है. पार्टी ने सरकार गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ऐलान कर दिया है कि गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. उनका कहना है कि भूपेंद्र भाई पटेल ही मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इधर, कांग्रेस की सीटों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट शेयर पर सेंध लगाई. मालूम हो कि कांग्रेस ने 1985 के चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब भाजपा 150 का आंकड़ा पार कर कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आइए देखते हैं गुजरात भाजपा, कांग्रेस और आप के विजेताओं की पूरी लिस्ट.
Gujarat Assembly Election 2022 Results: जीते उम्मीदवारों की लिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Gujarat Election Result 2022, Gujarat Elections