होम /न्यूज /राष्ट्र /VIDEO: बैंक में घुसते ही कर्मचारी को जड़ दिए कई थप्पड़, दोस्त ने भी मारी लात, जानें क्या है पूरा मामला

VIDEO: बैंक में घुसते ही कर्मचारी को जड़ दिए कई थप्पड़, दोस्त ने भी मारी लात, जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद कस्बे में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी की हुई पिटाई. (फोटो-ग्रैब वीडियो)

गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद कस्बे में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी की हुई पिटाई. (फोटो-ग्रैब वीडियो)

पुलिस से शिकायत में पीड़ित मनीष ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर समर्थ ब्रह्मभट्ट नाम का एक ग्राहक शाखा पहुंचा और मुझे पीट ...अधिक पढ़ें

अहमदाबाद. गुजरात में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग बैंक में घुसकर कर्मचारी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद कस्बे का है. नडियाद में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में लोन डेस्क संभालने वाले मनीष धनगर की पिटाई की गई है.

पुलिस से शिकायत में पीड़ित मनीष ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर समर्थ ब्रह्मभट्ट नाम का एक ग्राहक शाखा पहुंचा और मुझे पीटना शुरू कर दिया. उसने मुझे तीन से चार थप्पड़ मारे और लात भी मारी. इस दौरान जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो समर्थ का दोस्त पार्थ जो उसके साथ था उसने भी मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मुझे लात मारी. मनीष धनगर ने पुलिस को बताया कि समर्थ उनसे और बैंक से नाराज था. क्योंकि बार-बार उन्हें हाउस इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी जमा करने के लिए फोन किया जा रहा था.

इसके अलावा पुलिस को मनीष ने बताया कि समर्थ ने फोन पर धमकी दी थी कि वह बीमा पॉलिसी जमा नहीं करेगा. समर्थ ने बैंक से होम लोन लिया था. ऑडिट के दौरान पाया गया कि ग्राहक ने अपनी गृह बीमा पॉलिसी जमा नहीं की थी, जिसकी जरुरत थी. क्योंकि घर को बैंक के पास गिरवी नहीं रखा गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं अहमदाबाद डिटेक्शन क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया है, जहां सट्टेबाजों ने फर्जी नामों से 20 बैंकों में खाते खुले और 1400 करोड़ रुपये का लेनदेन किया. पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने मीडिया को बताया कि पुलिस को पता चला था कि आकाश की अनुमति के बिना इंडसइंड बैंक की ओधव शाखा में आकाश ओझा के नाम से एक बैंक खाता खोला गया था.

Tags: Gujarat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें