होम /न्यूज /राष्ट्र /Gujarat Election Results: सच हो रहा है 'चप्पा-चप्पा भाजपा' का नारा, सबसे बड़ी जीत की ओर BJP

Gujarat Election Results: सच हो रहा है 'चप्पा-चप्पा भाजपा' का नारा, सबसे बड़ी जीत की ओर BJP

2017 में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी.

2017 में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी.

गुजरात विधानसभा चुनावों के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी वहां अपनी सबसे बड़ी जीत प्राप्त करने की दिशा में बढ़ र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विधानसभा चुनावों में BJP सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
अभी तक के रुझानों के मुताबिक 150 सीटें बीजेपी की हो सकती हैं.
इससे पहले भाजपा ने 20 वर्षों में गुजरात में इतनी सीटें हासिल नहीं की हैं.

नई दिल्ली. गुजरात में चप्पा-चप्पा भाजपा का नारा लगभग सच होता दिख रहा है. विधानसभा चुनावों में बीजेपी अपनी सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. सुबह साढ़े 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 150 सीटों पर आगे चल रही थी. राज्य में बीजेपी की मुख्य विरोधी कांग्रेस इस बार केवल 20 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

इस बार बीजेपी का जलवा कुछ ऐसा है कि दिल्ली और पंजाब में काबिज हो चुकी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी कुछ खास नहीं कर पाई है. खबर लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी 10 सीटों से भी कम पर आगे चल रही थी. यदि यही रूझान नतीजों में बदलते हैं तो यह बीजेपी की गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी.

ये भी पढ़ें – क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा आगे, देखें किसको दे रही हैं टक्‍कर

2017 में कैसा था सीटों का हिसाब-किताब
गुजरात विधानसभा में 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया था, मगर बहुमत का जादुई आंकड़ा बीजेपी के हिस्से आया. बीजेपी को 99 सीटों पर, जबकि कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बहुमत के लिए गुजरात में 92 सीटों को कब्जाना जरूरी होता है.

उससे पहले 2012 में जब गुजरात में चुनाव हुए थे, तब भारतीय जनता पार्टी तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (अब प्रधानमंत्री) के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही थी. तब बीजेपी को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस केवल 61 सीटों पर रह गई थी. इन चुनावों में बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान, जबकि कांग्रेस को 2 सीटों का फायदा हुआ था. 2012 में बीजेपी का -1.27 फीसदी वोट शिफ्ट हुआ था, जबकि कांग्रेस के हक में 0.97 फीसदी वोट शिफ्ट देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें – गुजरात में बीजेपी को रिकॉर्ड बढ़त, हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर में कांग्रेस आगे

इसी तरह 2007 में बीजेपी को 117 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस 59 सीटें ही हासिल कर सकी थी. 2002 में गुजरात की 127 सीटों पर बीजेपी काबिज हुई. 2002 से लेकर अब तक तक भाजपा के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव जरूर आए हैं, लेकिन इस बार यदि रूझान परिणामों में बदले तो यह गुजरात विधानसभा में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत होगी.

उससे पहले के चुनावों में BJP का प्रदर्शन
1998 में 117
1995 में 121
1990 में 67
1985 में 11
1990 में 9

Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat BJP, Gujarat Congress, Gujarat Election News, Gujarat Result 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें