Modi Story: पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मेगा रोड शो किया. उन्होंने लोगों से बीेजेपी को वोट देने की अपील की. (Photo-ANI)
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में दूसरा मेगा रोड शो किया. उन्होंने इस दौरान जनता से 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी को वोट देने की अपील की. पीएम मोदी का यह रोड शो 10 किमी का था. उन्होंने जनता का अभिवादनन स्वीकार किया. रोड शो से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Unparalleled affection, which strengthens my resolve to serve the people even more!
Highlights from Ahmedabad a short while ago. pic.twitter.com/OvAhA3Dgs2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2022
गौरतलब है कि उन्होंने गुरुवार को भी मेगा रोड शो किया था. इसमें उन्होंने अगले चरण के मतदान के मद्देनजर 16 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से वोट देने की अपील की. यह अभूतपूर्व रोड शो 50 किमी का था, जिसमें करीब 3 घंटे का समय लगा.
PM Shri @narendramodi offers prayers at Maa Bhadrakali Mandir in Ahmedabad, Gujarat. pic.twitter.com/Vgp48siMCv
— BJP (@BJP4India) December 2, 2022
पीएम मोदी का यह रोड शो नरोदा गाम से शुरु हुआ और दक्षिण गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में खत्म हुआ. इस रोड शो में पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित 35 महापुरुषों के स्मारकों पर श्रद्धांजलि दी.
WATCH | PM Narendra Modi greeting the public gathered on the streets from his convoy in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/xb5Ak5SPRw
— ANI (@ANI) December 2, 2022
इस रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी ने ठक्करबापानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाड़ी, मणिनगर, दानीलिंब्दा, जमालपुर खाड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोदिया, नारानपुर, साबरमती विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, Narendra modi