Big News: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच कई जगह रोड शो किया. (Photo-BJP Twitter Video Grab)
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो हुआ. इस दौरान उन्होंने 16 विधानसभा क्षेत्रों में तीन घंटे के मेगा रोड शो के साथ अभियान की शुरुआत की. इस रोड शो ने नरोदा गाम से शुरू होकर अहमदाबाद के पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र में 50 किमी से अधिक की दूरी तय की.
‘रोड शो’ अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से से गुजरते हुए शहर के पश्चिमी हिस्से में चांदखेड़ा क्षेत्र में आईओसी सर्कल पर समाप्त हुआ. ‘रोड शो’ हीरावाडी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दनिलिम्दा, जीवराज पार्क, घाटलोदिया, नारनपुरा और साबरमती सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा.
शाम लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर शुरू हुए ‘रोड शो’ के दौरान मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
रोड शो से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कलोल में कहा, ‘मैं खड़गे का सम्मान करता हूं. वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है. कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है. रामभक्तों की भूमि पर उन्हें 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया.’
उन्होंने कहा, ‘अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते. वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में. वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं.’
पहले चरण का मतदान खत्म
इस बीच, गुरुवार को पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान शाम 5 बजते ही खत्म हो गया. गुजरात की कुल 89 सीटों पर पहले चरण के अंतर्गत वोट डाले गए. 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतक दल अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस और आप, तीनों ने राज्य में सरकार बनाने दावा ठोका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections, Narendra modi
'वरिसु' या 'थुनिवु' ही नहीं, साउथ की ये 10 मूवी हिला देगी दिमाग, इस हफ्ते OTT पर देख डालिए
PHOTOS: 160 की स्पीड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस, तो उछल पड़े लड़के-लड़कियां, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!