जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा प्रत्याशी हैं. (twitter.com/SVishnuReddy)
नई दिल्ली. गुजरात चुनाव में जामनगर नार्थ से बीजेपी की उम्मीदवार और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रीवाबा (Rivaba Jadeja) ने बुधवार को कहा है कि इस चुनाव में मेरे ससुर और ननद ने मुझे समर्थन नहीं दिया, वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में प्रचार करते रहे. कोई समस्या नहीं, मेरे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग आ रहे हैं. रीवाबा ने कहा कि लोगों का समर्थन बीजेपी के साथ है.
जामनगर नार्थ से प्रत्याशी रीवाबा जडेजा ने तीन साल पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी. इससे पहले वह करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रीवाबा ने साल 2016 में रवींद्र जडेजा से शादी रचाई थी. रीवाबा जडेजा कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं. रीवाबा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. रीवाबा, राजकोट में स्थित एक ‘जड्डूस फूड फील्ड’ रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं. गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है और गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के लिए मंगलवार को प्रचार प्रसार पर रोक लग गई है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी है.
ननद और ससुर ने किया कांग्रेस का प्रचार, कहा- रीवाबा को वोट न दें
इस बार के चुनाव में रीवाबा जडेजा के ससुर और ननद ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया है. मंगलवार को एक वीडियो में रीवाबा के ससुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी. रीवाबा और उनकी ननद नैना जडेजा के बीच रिश्ते पहले भी नोक-झोंक वाले रहे हैं. नैना जडेजा ने 2019 में कांंग्रेस ज्वाइन की थी. नैना जडेजा ने इस सीट पर रिवाबा के विरोध में चुनाव में प्रचार किया है. नैना जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया और लोगों से कहा कि रीवाबा को वोट न दें. उनकी इस अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा. रीवाबा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि रीवाबा को चुनाव प्रचार के दौरान अपने पति रवींद्र का पूरा सहयोग मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections, Ravindra jadeja
कोई कमर में हाथ डाले तो कोई हाथ पकड़े... जब रानी चटर्जी हो गई थीं शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल; सुनाई आपबीती!
Dal Churma: भैंरू बाबा का लक्खी मेला, JCB से बनाया जा रहा है 350 क्विंटल स्पेशल चूरमा, PHOTOS
क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा