अहमदाबाद में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- ANI)
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 4 स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में, 22 अनुपम स्मार्ट स्कूल पूरे हो चुके हैं और आज चार स्कूल शुरू हो गए हैं इससे 3200 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे. गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वे तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
इसकी शुरुआत उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों के उद्घाटन से हो गई है. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट में भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 के कर्टेन रेजर और 11वें खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शाम करीब 7 बजे ट्रांसस्टेडिया, कांकरिया में गृह मंत्री भाग लेंगे.
6वां अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की ओर से किया जा रहा है. ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद होंगे. इस दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन और पुलिस विभागों के कर्मचारी हिस्सा लेंगे. गुजरात के आईजी केएलएन राव के अनुसार, अहमदाबाद ने आखिरी बार 2007 में एआईपीडीएम का आयोजन किया था जो अब तक की दूसरी बैठक थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. दरअसल राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव भी होना है. इससे पहले गुजरात दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा था, केंद्र सरकार साक्ष्य अधिनियम को मजबूत करने पर गंभीरता से काम कर रही है और इसके लिए वह भारतीय दंड संहिता, और आपराधिक मामलों के विशेषज्ञों से बात कर रही है. सरकार छह साल से अधिक के गंभीर अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को अनिवार्य बनाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Gujarat, Union home ministry
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच
IPL 2023: क्या ओपनिंग मैच से ही पता चलेगा ट्रॉफी का मालिक? 5 बार तीन टीमों का बजा डंका, ये रहा ट्रेंड
IPL में लिया बदला! जिसने छीना BCCI का कॉन्ट्रैक्ट, उसे पहले मैच में प्लेइंग इलेवन से किया बाहर