Gujarat Election Result: ग्रामीण इलाकों में हर जगह लहराया बीजेपी का भगवा, PM मोदी ने कहा लोगों का शुक्रिया

पिछले चुनावों की तुलना में इस बार बीजेपी भारी जीत की ओर बढ़ रही है.
Gujarat Civic Polls: गुजरात (Gujarat) में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती मंगलवार को हो रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 2, 2021, 11:22 PM IST
अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 2010 पालिका पंचायत चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब ग्रामीण इलाकों में हर जगह बीजेपी का भगवा परचम लहरा रहा है. इस बार बीजेपी उन सीटों पर भी कब्जा करने में सपल रही, जहां कांग्रेस को 2015 में जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी ने भी इन चुनावों में शहर के बाद गांव में भी एंट्री की है. कांग्रेस का इस बार सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.
चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था.
अधिकारियों ने बताया था कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े. बता दें 8235 सीटों पर 8161 पर बीजेपी, कांग्रेस ने 7778, आप के 2090 उम्मीदवार उतरे थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM निकाय चुनाव में उतरी थी.
8235 सीटों में 237 पर निर्विरोध चुनाव हुआ तो वहीं तालुका की दो सीटों के लिए कोई पर्चा ही नहीं भरा गया. तालुका पंचायतों में दो और नगर पालिका की 24 सीटों के लिए उपचुनाव के लिए भी मतदान कराये गये थे.
अमरेली : अमरेली नगरपालिका बीजेपी को बहुमत 44 सीटों में से भाजपा को 24 सीटें मिलीं. इस दौरान भाजपा के विजय जुलूस में नोटों की बारिश की गई
अहमदाबाद जिला पंचायत में भाजपा को बहुमत फिर भी सत्ता से दूर
भाजपा को 19 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है
लेकिन अहमदाबाद जिला पंचायत एस.टी. सीट होने के कारण कांग्रेस एस.टी. उमिद्वार जीते है. वह प्रमुख पद पर बेठेंगे.
कांग्रेस के विधायक निरंजन पटेल की करारी हार. पेटलाद नगर पालिका के वार्ड 3 और 5 मैं दर्ज कराई थी उम्मीदवारी।
अरवल्ली : मोडासा नगरपालिका में बीजेपी को बहुमत
कुल 36 सीट
बीजेपी : 19
कांग्रेस 04
12.00 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 310/980
बीजेपी 240
कांग्रेस 67
अन्य 03
तहसील पंचायत 906/ 4774
बीजेपी 680
कांग्रेस 201
अन्य 25
नगरपालिका 1156/ 2720
बीजेपी 880
कांग्रेस 300
अन्य 24

कड़ी नगरपालिका के नतीज़े : 9 वार्ड कि 36 सीटों में 35 सीटों पर BJP की जीत हुई. साल 2015 में बीजेपी के खाते मैं 28 सीटें थीं.
11 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 49/980
बीजेपी 181
कांग्रेस 33
अन्य 01
तहसील पंचायत 192/ 4774
बीजेपी 460
कांग्रेस 95
अन्य 06
नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 339
कांग्रेस 62
अन्य 03
अमरेली: अमरेली जिले में आप पार्टी की एंट्री हुई. धारी तालुका पंचायत की भांडेर सीट पर आप के प्रत्याशी रेखाबेन परमार की जीत हुई है.
गिर सोमनाथ: सूत्रापाड़ा तालुका पंचायत की लोधवा सीट के बीजेपी के उम्मीदवार रामभाई वाढेर एक वोट से जीते.
साबरकांठा: कांग्रेस विधायक और दंडक अश्विन कोटवाल के बेटे होर गये. यश कोटवाल तालुका पंचायत की चितरिया सीट से हारे हैं. वह विजयनगर तालुका पंचायत के प्रमुख थे.
10.20 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 49/980
बीजेपी 141
कांग्रेस 30
अन्य 01
तहसील पंचायत 192/ 4774
बीजेपी 330
कांग्रेस 63
अन्य 05
नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 261
कांग्रेस 35
अन्य 03
रुझान
जिला पंचायत 49/980
बीजेपी 43
कांग्रेस 06
अन्य 00
तहसील पंचायत 179/ 4774
बीजेपी 151
कांग्रेस 25
अन्य 03
नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 117
कांग्रेस 12
अन्य 02
>>डांग: आहवा तालुका पंचायत की आहवा सीट पर भाजप के एक प्रत्याशीने अहवा 1 सीट पर 280 मतों से जीती.
>>राज्य की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए मतदान 28 फरवरी को हुआ था. सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है.
>>जिला पंचायत की 980 में से 539 सीटों के रुझान आए हैं, जहां 435 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है और 68 पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की है और 14 पर आगे चल रही है.
चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था.
अधिकारियों ने बताया था कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े. बता दें 8235 सीटों पर 8161 पर बीजेपी, कांग्रेस ने 7778, आप के 2090 उम्मीदवार उतरे थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM निकाय चुनाव में उतरी थी.
Gujarat Election Result Live Updates:
अमरेली : अमरेली नगरपालिका बीजेपी को बहुमत 44 सीटों में से भाजपा को 24 सीटें मिलीं. इस दौरान भाजपा के विजय जुलूस में नोटों की बारिश की गई
अहमदाबाद जिला पंचायत में भाजपा को बहुमत फिर भी सत्ता से दूर
भाजपा को 19 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है
लेकिन अहमदाबाद जिला पंचायत एस.टी. सीट होने के कारण कांग्रेस एस.टी. उमिद्वार जीते है. वह प्रमुख पद पर बेठेंगे.
कांग्रेस के विधायक निरंजन पटेल की करारी हार. पेटलाद नगर पालिका के वार्ड 3 और 5 मैं दर्ज कराई थी उम्मीदवारी।
अरवल्ली : मोडासा नगरपालिका में बीजेपी को बहुमत
कुल 36 सीट
बीजेपी : 19
कांग्रेस 04
12.00 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 310/980
बीजेपी 240
कांग्रेस 67
अन्य 03
तहसील पंचायत 906/ 4774
बीजेपी 680
कांग्रेस 201
अन्य 25
नगरपालिका 1156/ 2720
बीजेपी 880
कांग्रेस 300
अन्य 24

कड़ी नगरपालिका के नतीज़े : 9 वार्ड कि 36 सीटों में 35 सीटों पर BJP की जीत हुई. साल 2015 में बीजेपी के खाते मैं 28 सीटें थीं.
11 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 49/980
बीजेपी 181
कांग्रेस 33
अन्य 01
तहसील पंचायत 192/ 4774
बीजेपी 460
कांग्रेस 95
अन्य 06
नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 339
कांग्रेस 62
अन्य 03
अमरेली: अमरेली जिले में आप पार्टी की एंट्री हुई. धारी तालुका पंचायत की भांडेर सीट पर आप के प्रत्याशी रेखाबेन परमार की जीत हुई है.
गिर सोमनाथ: सूत्रापाड़ा तालुका पंचायत की लोधवा सीट के बीजेपी के उम्मीदवार रामभाई वाढेर एक वोट से जीते.
साबरकांठा: कांग्रेस विधायक और दंडक अश्विन कोटवाल के बेटे होर गये. यश कोटवाल तालुका पंचायत की चितरिया सीट से हारे हैं. वह विजयनगर तालुका पंचायत के प्रमुख थे.
10.20 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 49/980
बीजेपी 141
कांग्रेस 30
अन्य 01
तहसील पंचायत 192/ 4774
बीजेपी 330
कांग्रेस 63
अन्य 05
नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 261
कांग्रेस 35
अन्य 03
रुझान
जिला पंचायत 49/980
बीजेपी 43
कांग्रेस 06
अन्य 00
तहसील पंचायत 179/ 4774
बीजेपी 151
कांग्रेस 25
अन्य 03
नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 117
कांग्रेस 12
अन्य 02
>>डांग: आहवा तालुका पंचायत की आहवा सीट पर भाजप के एक प्रत्याशीने अहवा 1 सीट पर 280 मतों से जीती.
>>राज्य की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए मतदान 28 फरवरी को हुआ था. सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है.
>>जिला पंचायत की 980 में से 539 सीटों के रुझान आए हैं, जहां 435 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है और 68 पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की है और 14 पर आगे चल रही है.