Gujarat Elections: आखिर क्या है बीजेपी के चाणक्य की रणनीति? कल रात 8 बजे देखिए अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Gujarat Polls: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ खास बातचीत की. यह गुजरात चुनाव से पहले गृह मंत्री का पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू है. इसमें बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह बताएंगे कि आखिर गुजरात चुनाव को लेकर क्या है उनकी रणनीति...
गुजरात चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ खास बातचीत की.नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियां इस महासमर को जीतने के लिए जी-जान लगा रही हैं. इस बीच गुजरात चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ खास बातचीत की. यह गुजरात चुनाव से पहले गृह मंत्री का पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू है. इसमें बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह बताएंगे कि आखिर गुजरात चुनाव को लेकर क्या है उनकी रणनीति. सोमवार रात 8 बजे ‘गुजरात अधिवेशन’ में देखिए ‘अमित शाह Super Exclusive इंटरव्यू सिर्फ News18 इंडिया पर.
गौरतलब है कि बीजेपी गुजरात चुनाव जीतने के लिए विकास, हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा और संगठन की रणनीति के आधार पर काम कर रही है. बीजेपी की रणनीति के मुताबिक, इस बार यह चुनाव तीन चेहरों के इर्दगिर्द घूमेगा. इन चेहरों में सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा ‘विकास’ है और जनता की नजर में मोदी और विकास एक दूसरे के ही पर्याय माने जाते हैं. गुजरात चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में विकास का जिक्र करते हैं. इसलिए बीजेपी पीएम मोदी की इस विकास वाली छवि को भुनाएगी. इसके साथ ही गुजरात के लोगों को भरोसा है कि ‘मोदी है तो हर वो काम मुमकिन है जिसका वादा बीजेपी की तरफ से किया जाता है’. माना जा रहा है कि पीएम मोदी पर जनता के इस भरोसे का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा.
दूसरा सबसे बड़ा चेहरा गृह मंत्री अमित शाह
गुजरात चुनावों में बीजेपी का दूसरा सबसे बड़ा चेहरा हैं देश के गृह मंत्री अमित शाह. वह अकाट्य और अचूक रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं. उन्हें माइक्रो मैनेजमेंट का बादशाह माना जाता है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर अलग-अलग रणनीति तैयार की है. गुजरात के इस चुनावी समर में तीसरा बड़ा चेहरा योगी आदित्यनाथ का है. गुजरात चुनाव में यूपी के सीएम योगी एक ऐसे नाम के रूप में उभरे हैं, जिनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
गुजरात चुनावों में बीजेपी का दूसरा सबसे बड़ा चेहरा हैं देश के गृह मंत्री अमित शाह. वह अकाट्य और अचूक रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं. उन्हें माइक्रो मैनेजमेंट का बादशाह माना जाता है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर अलग-अलग रणनीति तैयार की है. गुजरात के इस चुनावी समर में तीसरा बड़ा चेहरा योगी आदित्यनाथ का है. गुजरात चुनाव में यूपी के सीएम योगी एक ऐसे नाम के रूप में उभरे हैं, जिनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
About the Author
Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें