अमित शाह की अपील पर किसानों ने जवाब दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (Gupkar Alliance) में कांग्रेस (Congress) के शामिल होने को लेकर बीजेपी लगातार मुख्य विपक्षी दल पर हमलावर है. अब केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और इसे गुपकर गैंग करार दिया. अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, 'गुपकर गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय ताकतें हस्तक्षेप करें. क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश की जनता के सामने अपना स्टैंड साफ करना चाहिए.'
अमित शाह ने एक के बाद एक किए सिलसिलेवार ट्वीट्स में लिखा कि 'कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर को वापस आतंक के युग में ले जाना चाहते हैं. वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 हटाकर दिए हैं. यही वजह है कि देश की जनता उन्हें हर जगह रिजेक्ट कर रही है.'
Gupkar Gang is going global! They want foreign forces to intervene in J&K. Do Sonia ji & Rahul ji support such moves? They should make their stand clear. Indian people will no longer tolerate an unholy ‘global gathbandhan’ against our national interest: Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/FbYr8Qc8oc
— ANI (@ANI) November 17, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Jammu kashmir, Kashmir news, Rahul gandhi, Sonia Gandhi