होम /न्यूज /राष्ट्र /गुवाहाटी: HC में जींस पहनकर पेश हुआ वकील, जज ने बाहर निकाला, पुलिस भी बुलानी पड़ी

गुवाहाटी: HC में जींस पहनकर पेश हुआ वकील, जज ने बाहर निकाला, पुलिस भी बुलानी पड़ी

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने जींस पहनकर आये सीनियर वकील परिसर से निकला बाहर. (फोटो-@KirenRijiju)

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने जींस पहनकर आये सीनियर वकील परिसर से निकला बाहर. (फोटो-@KirenRijiju)

गुवाहाटी उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जींस पहनकर आए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को अदालत परिसर से बाहर कर दिया ...अधिक पढ़ें

गुवाहाटी: गुवाहाटी उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जींस पहनकर आए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को अदालत परिसर से बाहर कर दिया गया और मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई. न्यायमूर्ति कल्याण राय सुराणा ने अधिवक्ता बी के महाजन को अदालत कक्ष से बाहर ले जाने के लिए पुलिस को बुलाया और कहा कि मामले को मुख्य न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल और बार काउंसिल के संज्ञान में लाया जाए.

अदालत ने आदेश में कहा, ‘मौजूदा मामले की सुनवाई स्थगित की जाती है क्योंकि याचिकाकर्ता की ओर से पेश माननीय बी.के. महाजन जींस पैंट पहनकर आए हैं. इसलिए अदालत को उन्हें उच्च न्यायालय परिसर से बाहर करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाना पड़ेगा.’ इसने कहा कि इस आदेश को मुख्य न्यायाधीश के साथ-साथ रजिस्ट्रार जनरल के संज्ञान में भी लाया जाए.

ये भी पढ़ें- ‘महिलाओं को लंबे वक्त तक इंतजार…’, सही उम्र में शादी को लेकर क्या बोले असम सीएम हिमंत

न्यायमूर्ति सुराणा ने कहा, ‘इस मामले को असम, नगालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश बार काउंसिल के संज्ञान में भी लाया जाए.’ वहीं, महाजन जिस अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई के लिए पेश हुए थे उस पर एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी.

Tags: Assam news, Guwahati News, High Court Judge, Lawyer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें