हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने तीन खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
सोनीपत: दिल्ली से सटे हरियाणा के जिले सोनीपत से पुलिस ने तीन खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों (Pro-Khalistan Terrorists) को गिरफ्तार किया है. सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि इन तीनों आतंकवादियों को जिले के गोहाना से गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से एक AK-47 सहित 3 पिस्टल व कुछ अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरफ्तार तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के गांव जुआं के रहने वाले हैं और ये तीनों पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के उग्रवादियों के साथ लगातार संपर्क में थे. ये तीनों आतंकी संगठन खालितस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिख फॉर जस्टिस से जुड़े हुए हैं.
As per police, they were getting contracts of perpetrating targeted killings in Punjab through social media and already had a criminal record of murdering a man in Punjab’s Morinda on 8th December: Sonipat SP Rahul Sharma pic.twitter.com/IrYnP1QbEt
— ANI (@ANI) February 19, 2022
गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकवादी पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने की मंशा पाले हुए थे. सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि इन पर पंजाब में एक हत्या करने का आरोप पहले से है और मतदान से पहले कुछ और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस की पूछताछ में इन तीनों आतंकवादियों ने बताया कि शनिवार रात पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देने का टास्क इन्हें मिला था.
पंजाब पुलिस से इस संबंध में हरियाणा पुलिस को इनपुट मिला था, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने देशव्यापी अलर्ट जारी किया है. दरअसल, खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के संस्थापक गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannu) ने पंजाब चुनाव के एक दिन पहले ‘रेल-पंजाब बंद’ का ऐलान किया है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर 19 फरवरी को ‘रेल-पंजाब बंद’ का आह्वान किया था, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने समर्थकों से पंजाब में मतदान केंद्रों पर “केसरी खालिस्तान” के झंडे लगाने और चुनाव के दिन “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hariyana, Khalistani Terrorists, Punjab Election 2022