होम /न्यूज /राष्ट्र /Karnataka: नर्स को अश्लील मैसेज और फोटोज भेजकर परेशान कर रहा था हेड मास्टर, पोल खुली तो जमकर हुई पिटाई

Karnataka: नर्स को अश्लील मैसेज और फोटोज भेजकर परेशान कर रहा था हेड मास्टर, पोल खुली तो जमकर हुई पिटाई

शिक्षा विभाग ने भी आरोपी हेड मास्टर पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया. (फोटो साभार - News 18 लोकमत)

शिक्षा विभाग ने भी आरोपी हेड मास्टर पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया. (फोटो साभार - News 18 लोकमत)

कहा जा रहा है कि हेड मास्टर ने नर्स को कुछ भद्दे मैसेज और गंदी तस्वीरें भेजी थीं. आरोपी हेड मास्टर का नाम सुरेश चावलागी ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी जिले (Karnataka, Belagavi district) के एक स्कूल हेड मास्टर के पिटने की घटना सामने आई है. यहां कुछ लोग सरकारी स्कूल में घुस कर हेड मास्टर के ऑफिस पहुंच गए और उसकी जमकर पिटाई की. घटना के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया (Social Media) में डाल दिया. हेडमास्टर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

    जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि हेड मास्टर ने एक नर्स को कुछ भद्दे मैसेज और गंदी तस्वीरें भेजी थीं. आरोपी हेड मास्टर का नाम सुरेश चावलागी बताया जा रहा है. आरोपी हेड मास्टर और नर्स की मुलाकात टीकाकरण अभियान के दौरान हुई थी.

    कहा जा रहा है कि पीड़िता का नंबर मिलने के बाद वह लगातार मैसेज करने लगा. वह पीड़िता से संबंध बनाने के लिए जोर दे रहा था. नर्स ने कई बार हेड मास्टर को चेतावनी दी लेकिन वह उसे मैसेज और फोटोज भेजता रहा. बताया जा रहा है कि आरोपी कित्तूर तालुका की हेड मास्टर एसोसिएशन का अध्यक्ष भी है.

    शिक्षा विभाग ने भी की कार्रवाई

    मना करने के बावजूद जब हेड मास्टर नहीं माना तो बुधवार को पीड़िता अपने परिवार के लोगों के साथ स्कूल पहुंच गई और ऑफिस में घुसकर हेड मास्टर की पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद उसे स्कूल के ही एक कमरे में बंद भी कर दिया.

    अब शिक्षा विभाग ने भी आरोपी हेड मास्टर पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए. कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद दो अन्य महिलाओं ने भी आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

    Tags: Karnataka, Viral news, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें