होम /न्यूज /राष्ट्र /चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के बिगड़ते हालात के बाद एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय, मंडाविया ने दिए ये खास निर्देश

चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के बिगड़ते हालात के बाद एक्शन में स्वास्थ्य मंत्रालय, मंडाविया ने दिए ये खास निर्देश

अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के इस खास पोर्टल पर RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना हुआ अनिवार्य.

अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के इस खास पोर्टल पर RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना हुआ अनिवार्य.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने इंदिरा गांधी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Postive Patients) की संख्या में रिकॉर्ड उछाल (Record Jump) के बाद केंद्र सरकार (Central Government) एक्शन में आ गई है. भारत में पिछले सप्ताह की तुलना इस सप्ताह कोरोना के मामलों में उछाल आया है. देश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया. मंडाविया ने आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्‍क्रीनिंग और टेस्टिंग व्यवस्था के साथ-साथ आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Testing) व्‍यवस्‍था तथा एयर सुविधा पोर्टल की भी समीक्षा की. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए खास पोर्टल पहली जनवरी 2023 से शुरू किया गया है.

सोमवार को डॉ. मनसुख मांडविया हवाईअड्डा स्वास्थ्य संगठन कार्यालय भी गए और वहां उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि 6 उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अब भारत की यात्रा शुरू करने के 72 घंटों के भीतर एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है. मंडाविया ने कहा कि अन्य देशों के यात्रियों को भारत पहुंचने पर उनका हवाई अड्डों पर रैंडम रूप से जांच की जा रही है.

Coronavirus Live Updates

Coronavirus Live: चीन समेत अन्‍य देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री
मंडाविया ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि किसी भी नए वेरिएंट की शक्ति और व्‍यवहार को समझने के लिए किसी भी पॉजिटिव मामले का जीनोम अनुक्रमण तुरंत किया जाए. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और अमेरिका जैसे विश्‍व के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या से उत्पन्न चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के नए और उभरते वेरिएंट के खिलाफ तैयार तथा सतर्क रहने के लिए यह दौरा किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग के बीच में केंद्र सरकार ने दवा कंपनियों पर शुरू किया नकेल कसना

मंडाविया ने अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया और लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करने तथा टीका लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार उभरते हुए कोविड-19 परिदृश्य में कारगर तैयारी तथा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 29 दिसंबर 2023 को भारत की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए फिर से दिशा निर्देश जारी किया था.

Tags: Cases of corona infection, Corona cases in india, COVID-19 CASES, Health Minister Mansukh Mandaviya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें