मानसून का इंतजार खत्म! भारी बारिश से मचेगी तबाही, 5 राज्यों में IMD का अलर्ट, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
Last Updated:
Heavy Rain IMD Alert: मौसम विभाग (IMD) ने 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अरब सागर में बन रहे सिस्टम के कारण पश्चिमी तट पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. साथ ही केरल में अगले कुछ दिनों में मानसून की आधिकारिक शुरुआत हो सकती है.
मौसम विभाग ने 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. (फाइल फोटो)Mausam Update: देश के पांच राज्यों में मौसम ने डराने वाला रूप ले लिया है. अरब सागर में बन रहे एक नए सिस्टम ने खतरे की घंटी बजा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 5 राज्यों में भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लू से हाल बेहाल होने वाला है. अच्छी खबर यह है कि लंबे इंतजार के बाद मानसून की शुरुआत के संकेत भी मिल गए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है. यानी देश में अब धीरे-धीरे मानसून का सफर शुरू होने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से में उत्तर कर्नाटक-गोवा तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम 21 मई की शाम तक बन सकता है और 22 मई तक यह और ताकतवर होकर एक दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. इसके असर से पश्चिमी तट पर भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. खासकर कोंकण और गोवा, कर्नाटक और गुजरात में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. 21 मई को कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. केरल में भी अगले 6 से 7 दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं.
दस्तक देने को तैयार मानसून
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 3-4 दिनों में मानसून केरल में प्रवेश कर सकता है. यह खबर किसानों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मानसून की शुरुआती बारिश केरल में भारी और लगातार हो सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे यह देश के बाकी हिस्सों की ओर बढ़ेगा. हालांकि बारिश तबाही लेकर भी आता है. अब यह मानसून आने के बाद ही देखने को मिलेगा कि इस बार मानसून कितनी तबाही मचाएगा.
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 3-4 दिनों में मानसून केरल में प्रवेश कर सकता है. यह खबर किसानों और आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मानसून की शुरुआती बारिश केरल में भारी और लगातार हो सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे यह देश के बाकी हिस्सों की ओर बढ़ेगा. हालांकि बारिश तबाही लेकर भी आता है. अब यह मानसून आने के बाद ही देखने को मिलेगा कि इस बार मानसून कितनी तबाही मचाएगा.
उत्तर भारत में लू का कहर
जहां एक ओर दक्षिण और पश्चिमी भारत में बारिश का खतरा है वहीं उत्तर भारत में लू की मार बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने राजस्थान में 21 से 25 मई तक गंभीर लू की चेतावनी दी है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 मई तक लू चलने की संभावना जताई गई है. इन दिनों दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
जहां एक ओर दक्षिण और पश्चिमी भारत में बारिश का खतरा है वहीं उत्तर भारत में लू की मार बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने राजस्थान में 21 से 25 मई तक गंभीर लू की चेतावनी दी है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 मई तक लू चलने की संभावना जताई गई है. इन दिनों दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
मुंबई में कैसा रहेगा मौसम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहली बारिश में ही मुंबई का हाल बुरा हो गया है. मुंबई के कई हिस्सों में मंगलवार शाम और रात को भारी बारिश हुई. इससे कई इलाकों में सुबह लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. मुंबई में भी अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. IMD के मुताबिक अरब सागर में बन रहे दबाव क्षेत्र का असर मुंबई पर भी पड़ेगा. 22 मई को शहर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर देर शाम से रात के समय तेज बौछारें गिर सकती हैं. लोकल ट्रेनों पर असर पड़ने की आशंका भी है. प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का दौर शुरू हो गया है. पहली बारिश में ही मुंबई का हाल बुरा हो गया है. मुंबई के कई हिस्सों में मंगलवार शाम और रात को भारी बारिश हुई. इससे कई इलाकों में सुबह लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. मुंबई में भी अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है. IMD के मुताबिक अरब सागर में बन रहे दबाव क्षेत्र का असर मुंबई पर भी पड़ेगा. 22 मई को शहर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर देर शाम से रात के समय तेज बौछारें गिर सकती हैं. लोकल ट्रेनों पर असर पड़ने की आशंका भी है. प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है.
मुंबई में भी अगले 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल सकता है.
अन्य राज्यों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक उत्तर कर्नाटक-गोवा तटों से दूर, पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो उत्तर की ओर बढ़ेगा और 22 मई तक एक डिप्रेशन में बदल सकता है. इस सिस्टम के प्रभाव से अगले 6-7 दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. खासकर 21 मई को कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा (>20 सेमी) का पूर्वानुमान है. इससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. इसके साथ हीव मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले 3-4 दिनों में केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. दूसरी ओर उत्तर भारत में लू का कहर जारी है. राजस्थान में 21 से 25 मई तक गंभीर लू, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 मई के बीच लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. IMD ने इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक उत्तर कर्नाटक-गोवा तटों से दूर, पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो उत्तर की ओर बढ़ेगा और 22 मई तक एक डिप्रेशन में बदल सकता है. इस सिस्टम के प्रभाव से अगले 6-7 दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. खासकर 21 मई को कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा (>20 सेमी) का पूर्वानुमान है. इससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. इसके साथ हीव मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले 3-4 दिनों में केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. दूसरी ओर उत्तर भारत में लू का कहर जारी है. राजस्थान में 21 से 25 मई तक गंभीर लू, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 21 से 23 मई के बीच लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. IMD ने इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
About the Author
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें