दिल्ली के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश.
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR (Delhi Rain) में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार शाम दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने पहले ही बारिश की उम्मीद जताई थी. दिल्ली-NCR में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और ओले गिरने (Hailstorm) की आशंका जताई गई थी.
वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बारिश की आशंका जताी थी. आईएमडी ने इन राज्यों में कई जगह ओले गिरने की भी चेतावनी दी है.
तेज बारिश और तूफान की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज और तूफान आने की संभावना है. वहीं 31 मार्च को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 31 मार्च को इस इलाके में कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.
जानें 2 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर तेज से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है. जबकि 1 और 2 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
.
Tags: Delhi news, Delhi weather, Weather news