नई दिल्ली. अगर आप भी नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो इस वक्त कंपनियां अपनी बाइक्स पर अच्छे ऑफर दे रही हैं. इन ऑफर्स में एक्सचेंज बोनस, फ्लैट डिस्काउंट और कम से कम डाउन पेमेंट का ऑप्शन शामिल है. देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी भी अपनी बाइक पर अच्छा ऑफर दे रही है.
Hero अपनी Xtreme 160R बाइक पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा आप इसे 18 हजार रुपए के डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते हैं. यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. इसके लिए आप को नजदीकी डीलर से कॉन्टैक्ट करना होगा.
फीचर
Xtreme 160R में साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है. बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. एक्सट्रीम 160आर का वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है. इसके फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.
पावर
हीरो की इस नई बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 15 hp का पावर और 6,500rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. हीरो का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Ola लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, Tata और Hyundai को देगी कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स
लुक
XTreme 160R की डिजाइन स्ट्रीट बाइक को ध्यान में रखकर किया गया है. इस बाइक को सिटी को ध्यान में रख डिजाइन किया गया है. इसके हेड लैम्प में रोबेटिक लुक दिया गया है और इसमें LED का इस्तेमाल किया गया है. इसके टर्न इंडिकेटर और टेल लाइट में एलईडी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक चीज और खास हैं वो हैं इसके हैंडल बार. इसके हैंडल बार में हजार्ड लाइट स्विच दिया है. इस तरह के फीचर इस श्रेणी में किसी बाइक में नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Bike news, Hero motocorp, Hero Splendor