होम /न्यूज /राष्ट्र /COVID-19: हिमाचल में कमजोर हुई कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत, एक्टिव केस घटे

COVID-19: हिमाचल में कमजोर हुई कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत, एक्टिव केस घटे

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले .(सांकेतिक तस्वीर).

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले .(सांकेतिक तस्वीर).

Himachal Corona Virus Updates: हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर को 400 से भी कम एक्टिव केस रह गए थे. 22 जनवरी को इनकी संख्या ...अधिक पढ़ें

    शिमला. हिमाचल प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. केसों में कमी आ रही है. हालांकि, मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है और बीते चौबीस घंटे में शुक्रवार को नौ लोगों की मौत हुई है. शिमला जिले में पांच लोगों की जान गई है.

    इसके अलावा, जिला मंडी दो, कांगड़ा और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है. शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 7595 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 499 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 702 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब 4132 सक्रिय कोरोना मरीज रह गए हैं. अहम बात है कि हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण दर में 6 फीसदी की कमी आई है.

    हिमाचल में मौत के आंकड़े अभी भी डरावने हैं. बुधवार को हिमाचल में 9 लोगों की जान गई. बीते 50 दिन में 202 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. मृतकों में 64 महिलाएं और 138 पुरुष शामिल हैं. कोरोना से जान गंवाने वालों में 68 प्रतिशत पुरुष हैं. कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 53 लोगों की मौत हुई. इसी तरह शिमला में 50, मंडी में 29, सोलन में 19 लोगों की जान कोरोना से गई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 4058 लोगों की मौत हो चुकी है.

    एक्टिव केस कम हो रहे हैं, अब बचे 4132
    हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर को 400 से भी कम एक्टिव केस रह गए थे. 22 जनवरी को इनकी संख्या बढ़कर 17295 हो गई और 11 फरवरी को यह फिर से कम होकर 4132 रह गए. लगातार एक्टिव केसों में कमी आ रही है. एक सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण दर में 6 फीसदी की कमी आई है. जिला बिलासपुर में संक्रमण दर सबसे कम 6.7 और जिला हमीरपुर से सबसे ज्यादा 22 फीसदी है और स्वास्थ्य विभाग ने 30 जनवरी से 6 फरवरी तक यह आंकड़ा जारी किया है. अब हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है. हालांकि, मृत्युदर 1.70 फीसदी है.

    Tags: Corona virus cases, Omicron Alert, Shimla News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें