हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
Himachal Election Result Winner List: हिमाचल प्रदेश चुनाव में मतगणना के दौरान गुरुवार को एक के बाद एक नतीजे आ रहे हैं . ताजा रुझानों तक कांग्रेस 34 सीटों पर और बीजेपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में 4 निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए हैं. खास बात ये है कि ये चारों निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बीजेपी नेताओं का दावा है कि ये चारों बागी प्रत्याशी रिजल्ट के बाद पार्टी में वापस आएंगे और राज्य में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. ये जो बागी उम्मीदवार हैं उनमें केएल ठाकुर, आशीष शर्मा, हितेश्वर सिंह और होशियार सिंह शामिल हैं. हालांकि, कृपाल परमार ने भी भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ा है. हिमाचल चुनाव परिणाम (Himachal Chunav Result) में सराज सीट से सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.
कांगड़ा की फतेहपुर सीट पर वनमंत्री राकेश पठानिया 6 राउंड की काउंटिंग के बाद पीछे चल रहे हैं. कांगड़ा की जसवां परागपुर सीट से उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर 1736 वोट से आगे चल रहे हैं. खाद्य मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग बिलासपुर की घुमारवीं सीट पर 7 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी से पीछे चल रहे हैं. पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना जिले की कुटलैहड़ सीट पर 6400 वोटों से पीछे चल रहे हैं. मंडी जिले की सुंदरनगर सीट पर भी भाजपा के राकेश जमवाल ने कांग्रेस के सोहन लाल ठाकुर को हरा दिया है.
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है और कांग्रेस पहाड़ी राज्य को जीतने के लिए प्रयास कर रही है, News18 आपके लिए हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्र-वार विजेताओं और उनकी राजनीतिक संबद्धता की सूची लेकर आया है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal election