गुवाहाटी. असम (Assam) के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को दावा किया कि तीन चरण के राज्य विधानसभा चुनाव (Assam Elections 2021) के अंतिम दिन 6 अप्रैल तक राज्य में कोविड-19 के मामले नहीं थे, लेकिन उनके विभाग के आधिकारिक आंकड़े से पता चलता है कि जनवरी से 2,624 व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं और उनमें से 66 की मौत हो गई है.
असम सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को 1 मई तक रात का कर्फ्यू लगाये जाने के बाद तमिल टेलीविजन प्रस्तोता और स्पोर्ट्स कमेंटेटर सुमंत रमण ने सरमा को ट्विटर पर टैग किया और मास्क पहनने पर उनके पहले के बयान के लिए उनकी आलोचना की.
रमण ने ट्वीट किया, ‘‘वही असम जहां कुछ हफ़्ते पहले हेमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि कोई कोविड-19 नहीं है और इसलिए मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं.’’ उन्हें जवाब देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह तथ्यात्मक रूप से सही था सर. 6 अप्रैल तक हमारे यहां कोविड-19 नहीं था.’’
सरमा ने अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान डिजिटल मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया था कि असम में कोविड-19 का कोई मामला नहीं और राज्य में मास्क पहनने की कोई आवश्यकता नहीं.
उन्होंने यह भी कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद भी कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं होगा और राज्य अपना लोकप्रिय रोंगली बिहू त्योहार व्यापक पैमाने पर मनाएगा.
हालांकि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आंकड़े से पता चलता है कि असम में 1 जनवरी से 6 अप्रैल तक 2,624 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे और इस अवधि में वायरस के कारण 66 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assam, Assam Assembly Election 2021, Assembly Election 2021, Coronavirus, COVID 19
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 23:34 IST