BBC की बैन डॉक्यूमेंट्री को लेकर हिंदू सेना ने दिल्ली में बीबीसी ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया है. (फोटो twitter/@kmayank9)
नई दिल्ली. भारत में BBC की बैन डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब हिंदू सेना (Hindu Sena) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली स्थित कस्तूरबा गांधी मार्ग में बीबीसी ऑफिस (BBC Office) के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर मीडिया संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए बोर्ड लगा दिए. बता दें कि दो भाग की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश भर में लगातार बवाल हो रहा है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब को डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के लिंक ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. वहीं विदेश मंत्रालय ने इस डॉक्यूमेंट्री को महज प्रेपगेंडा बताया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इसमें निष्पक्षता का अभाव है और यह औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है. वहीं इससे पहले बीते शुक्रवार को हिंदू सेना ने सरकार को पत्र लिखते हुए इसे भारत में बैन करने की मांग की थी.
हिंदू सेना ने बीबीसी पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का आरोप लगाया है. हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि बीबीसी देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है. बीबीसी पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इंदिरा गांधी ने बीबीसी पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में प्रतिबंध हटा लिया गया था. साल 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान बीबीसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय समेत देश भर के कई शिक्षण संस्थानों में बीबीसी के विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने के प्रयास किये गये हैं. वहीं केरल में बीते गुरुवार को कांग्रेस ने इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PM Modi
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ