रामपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा ने आजम खान और उनके बेटे का जवाब देते हुए करारा हमला किया है. खास बात यह है कि इस बार जया प्रदा ने मायावती पर भी तंज कसा है. आजम खान की टिप्पणी का जवाब देते हुए जया प्रदा ने कहा कि मायावती जी आप सोचिए उनकी एक्स रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी कहां कहां डाल कर देखेंगे. जया प्रदा का यह बयान केमरी में एक चुनावी रैली के दौरान आया है. हिंन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जया प्रदा पर इसके बाद गैर संज्ञेय अपराध की श्रेणी में मामला दर्ज किया गया है.
जया प्रदा ने इस दौरान आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी निशाना बनाया. अब्दुल्ला के अनारकली वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह बताता है कि पिता और बेटे की सोच महिलाओं के प्रति क्या है.
गौरतलब है कि अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि अली भी हमारे, बजरंग बली भी हमारे लेकिन हमें अनारकली नहीं चाहिए. जया प्रदा ने कहा कि मैं उसे अपने बेटे की तरह देखती थी मैंने कभी ऐसा कुछ उसकी तरफ से नहीं सोचा था. मैं उसे एक पढ़ा लिखा व्यक्ति समझती थी. पहले उसके पिता ने मुझे अनारकली कहा और अब अब्दुल्ला ने भी. आजम खान ने जया प्रदा को उनके बॉलीवुड कनेक्शन के चलते नाचने गाने वाली अनारकली कहा था. गौरतलब है कि रामपुर सीट पर मंगलवार को मतदान होने जा रहा है और जया प्रदा व आजम खान आमने सामने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 22, 2019, 22:23 IST