होम /न्यूज /राष्ट्र /'देश के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने में CRPF का योगदान अहम'- गृहमंत्री अमित शाह, 84वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल

'देश के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने में CRPF का योगदान अहम'- गृहमंत्री अमित शाह, 84वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिए.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिए.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को यानी कि आज नक्सल प्रभावित जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम मे ...अधिक पढ़ें

जगदलपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को यानी कि आज नक्सल प्रभावित जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के मौके पर जगदलपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र तभी जीवित रह सकता है, जब इसकी सुरक्षा समर्पित तरीके से की जाए. देश के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने में बाकी सारे सीएपीएफ (CAPF) को साथ में रखते हुए CRPF का योगदान महत्वपूर्ण है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले कई चुनावों में CRPF  के जवानों ने हमारी लोकतंत्र प्रक्रिया को सुरक्षित रूप से निर्वहन करने की जिम्मेदारी निभाई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहली बार नक्सली इलाके में सीआरपीएफ दिवस मनाया जा रहा है.सीआरपीएफ ने देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान दिया है. राष्ट्र महिला सीआरपीएफ कर्मियों को सलाम करता है. सीआरपीएफ का योगदान महत्वपूर्ण.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने देश में पिछले चुनावों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और देश के कई इलाकों में उन्हें ढेर किया है. बता दें कि बीते 24 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी.

अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से सीधे चॉपर के माध्यम से करनपुर कैंप पहुंचे. उन्होंने यहां कोबरा 201/204 बटालियन के कैंप में रात गुजारी. अफसरों के साथ बैठक भी. साथ ही जवानों के साथ उन्होंने मुलाकात भी की. जगलपुर एयरपोर्ट से लेकर करनपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा में 4 हजार से अधिक जवान तैनात हैं. सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ रायपुर और बस्त पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभाल रही है.

Tags: Amit shah, CRPF

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें