होम /न्यूज /राष्ट्र /गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में पॉलिसी और लॉ एंड ऑर्डर में निवेशक करें निवेश

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में पॉलिसी और लॉ एंड ऑर्डर में निवेशक करें निवेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एसोचैम के वार्षिक सत्र को संबोधित किया. (फोटो-  Twitter)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एसोचैम के वार्षिक सत्र को संबोधित किया. (फोटो- Twitter)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उद्योग मंडल एसोचैम के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को उद्योग मंडल एसोचैम के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि निवेशक जम्मू कश्मीर में पालिसी और ला एंड आर्डर में निवेश करें. उन्‍होंने घाटी में आई अनुकूल परिस्थितियों का जिक्र किया. उन्‍होंने वित्त जगत के प्रतिनिधियों से कहा कि 2014 से पहले की सरकार में प्रधानमंत्री को कोई भी पीएम नहीं मानता था लेकिन जैसे ही मोदी सरकार बनी, लोगों का भरोसा बढ़ा. ‘भारत@100 समावेशी एवं टिकाऊ वैश्विक वृद्धि की राह’ नाम के इस कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर नए भारत का निर्माण करें. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो लक्ष्‍य दिया है, उसमें आप सबको मौका है, इसलिए साइज और स्‍केल की चिंता न करें और आगे बढ़ें.

गृहमंत्री अमित शाह का इशारा कश्‍मीर घाटी में आई अनुकूल परिस्थितियों को लेकर था, उन्होंने वित्त जगत के प्रतिनिधियों से कहा ऐसे कहा जाए तो ये स्‍वर्णिम काल ही है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोविड के वक्त मोदीजी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. बिना कोई नोटिफिकेशन के, मुझे चिंता हुई कैसे होगा ये, लेकिन हुआ ये जनता, उस वक्त नेता के आह्वान पर घर में रही. उन्‍होंने कहा कि पहले बजट में डेफिसिट को छुपाया जाता था, जगलरी की जाती थी, लेकिन मोदी सरकार ने पारदर्शिता लाई. मोदी सरकार ने राजनीतिक स्थिरता को देने का काम किया है. बीते 10 साल का कालखंड राजनीतिक स्थिरता के कालखण्ड के नाम से जाना जाएगा.

लोगों के लिए फैसले अच्छे हों ऐसे निर्णय लिए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में टेरेरिज्म, नक्सल और पूर्वोत्तर में आतंक खात्मे के कगार पर है. मोदी सरकार नई शिक्षा नीति, स्वास्थ्य नीति, ड्रोन नीति हर क्षेत्र की नई नीति लेकर आई है. मोदी सरकार ने कभी लोगों को अच्छे लगे ऐसे फैसले नहीं लिए, लोगों के लिए फैसले अच्छे हों ऐसे निर्णय लिए हैं. उन्‍होंने कहा कि हम 2025 में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य पर हैं.

Tags: Home Minister Amit Shah, Jammu and kashmir

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें