होम /न्यूज /राष्ट्र /गृह मंत्री अमित शाह ने बताया मातृभाषा का महत्‍व, कहा- इस मानसिकता से बचें...

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया मातृभाषा का महत्‍व, कहा- इस मानसिकता से बचें...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा देश हर क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर था. (File Photo)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा देश हर क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर था. (File Photo)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि बच्‍चे मातृ भाषा में ही बेहतर सोच सकते हैं और इसी कारण ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा- मातृ भाषा को कमतर न मानें
छात्रों को किताबों से बाहर निकल कर भी ज्ञान प्राप्‍त करने को कहा
हमारा देश एक समय सभी क्षेत्रों में सर्वोच्‍च शिखर पर था

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अपनी भाषा के कमतर होने की मानसिकता से बाहर आने के महत्व को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि बच्चे मातृभाषा में ही बेहतर ढंग से सोच सकते हैं और नयी शिक्षा नीति में मातृभाषा को महत्व दिया गया है. शाह ने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को यहां अक्षय ऊर्जा भवन में संबोधित करते हुए कहा, ‘विदेशी भाषा पढ़िए. यह व्‍यक्तित्‍व विकास के लिए जरूरी है. लेकिन अपनी भाषा कमतर है या पिछड़ी हुई है, इस मानसिकता से बाहर आना है. अगर हम अपनी भाषा को आगे बढ़ाते हैं तो यह हमें आगे बढ़ने में सहायक होगी.’

एक विज्ञप्ति के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतिहास की किताबों के दायरे से बाहर जाकर पढ़ेंगे तो मालूम पड़ेगा कि हमारा देश हर क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर था तथा नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और यहां तक कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में भी हमारा देश दुनिया में सबसे ऊपर था. गृह मंत्री ने कहा कि आज के बच्चों के मन में होता है कि वे दुनिया के विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में जाकर पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि नालंदा, तक्ष​​शिक्षा व विक्रमादित्य विश्वविद्यालय ने पूरी दुनिया में ज्ञान के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया था. उन्होंने कहा कि शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी, रोग का निदान सबसे पहले चरक संहिता में बताया गया और सुश्रुत ने भी शरीर के विज्ञान की बारीकियों को दुनिया के सामने रखा.

2014 से इन आठ सालों में आम लोगों के आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाने वाले काम हुए
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 75 साल में सभी सरकारों ने देश को आगे बढ़ाया, लेकिन 2014 से इन आठ सालों के बीच न सिर्फ देश के आगे बढ़ने की गति तेज हुई ब​ल्कि आम लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के काम भी हुए हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब भारत आजादी की शताब्दी मना रहा होगा तब वह विश्व में हर क्षेत्र में सबसे आगे होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए विश्व के युवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा के सारे मंच तैयार कर दिए हैं और अब उन्हें खुद को तैयार करना है. उन्होंने कहा कि वे खुद को तैयार करें और पूरा विश्व स्वागत करने को तैयार है.

Tags: Amit shah news, Home Minister Amit Shah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें