केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा देश हर क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर था. (File Photo)
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अपनी भाषा के कमतर होने की मानसिकता से बाहर आने के महत्व को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि बच्चे मातृभाषा में ही बेहतर ढंग से सोच सकते हैं और नयी शिक्षा नीति में मातृभाषा को महत्व दिया गया है. शाह ने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को यहां अक्षय ऊर्जा भवन में संबोधित करते हुए कहा, ‘विदेशी भाषा पढ़िए. यह व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है. लेकिन अपनी भाषा कमतर है या पिछड़ी हुई है, इस मानसिकता से बाहर आना है. अगर हम अपनी भाषा को आगे बढ़ाते हैं तो यह हमें आगे बढ़ने में सहायक होगी.’
एक विज्ञप्ति के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतिहास की किताबों के दायरे से बाहर जाकर पढ़ेंगे तो मालूम पड़ेगा कि हमारा देश हर क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर था तथा नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और यहां तक कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में भी हमारा देश दुनिया में सबसे ऊपर था. गृह मंत्री ने कहा कि आज के बच्चों के मन में होता है कि वे दुनिया के विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में जाकर पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि नालंदा, तक्षशिक्षा व विक्रमादित्य विश्वविद्यालय ने पूरी दुनिया में ज्ञान के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया था. उन्होंने कहा कि शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी, रोग का निदान सबसे पहले चरक संहिता में बताया गया और सुश्रुत ने भी शरीर के विज्ञान की बारीकियों को दुनिया के सामने रखा.
2014 से इन आठ सालों में आम लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले काम हुए
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 75 साल में सभी सरकारों ने देश को आगे बढ़ाया, लेकिन 2014 से इन आठ सालों के बीच न सिर्फ देश के आगे बढ़ने की गति तेज हुई बल्कि आम लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के काम भी हुए हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब भारत आजादी की शताब्दी मना रहा होगा तब वह विश्व में हर क्षेत्र में सबसे आगे होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए विश्व के युवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा के सारे मंच तैयार कर दिए हैं और अब उन्हें खुद को तैयार करना है. उन्होंने कहा कि वे खुद को तैयार करें और पूरा विश्व स्वागत करने को तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah news, Home Minister Amit Shah
मशहूर फिल्म स्टार ने खरीदी लग्जरी कार, लोगों को दिया ढेर सारा प्यार, फैन बोला- अप्रैल फूल बनाया?
9 दिन में 5 शतक जड़ने वाला बेहरम ओपनर, 277 रन की पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, KKR का ब्रह्मास्त्र साबित होगा बैटर
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की ये है संघर्ष भरी कहानी, जानिए उन्हीं की जुबानी